ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरक्षा के लिए सरकार कर सकती है गौ अभ्यारण्य बनवाने पर विचार

जिला स्तर पर गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने से गायों की हत्या पर रोक लगाई जा सकेगी.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में गौहत्या और उससे हो रही हिंसा को रोकने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने देशभर में गायों के लिए अभ्यारण्य बनवाने पर विचार करने का फैसला लिया है. सरकार वन भूमि पर गाय के लिए अभ्यारण्य बनवाएगी. मामले में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने एक प्रस्ताव दिया है कि 16 राज्यों के हर जिले में इसके लिए 1,000 हेक्टेयर वन भूमि आवंटित की जाए.

द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि देशभर में हो रही गौहत्याओं को रोकने के लिए सरकार ने फैसला किया है कि देशभर में गायों के रहने के लिए पर्याप्त स्थान बनाए जाएं. केंद्र सरकार देश के 16 राज्यों में गाय अभ्यारण्य बनाने की सोच रही है.

जहां गौहत्या पर बैन है. उन राज्यों में गौ तस्करी से होने वाली हिंसा में कानून व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी. गृह मंत्रालय संसद में इन घटनाओं पर उठने वाले सवालों से परेशान है. प्रधानमंत्री भी गाय के नाम पर होने वाली हिंसा से दुखी हैं. मैंने इस विषय को पहले भी उठाया है.
हंसराज अहीर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अहीर के मुताबिक जिला स्तर पर गायों के लिए अभ्यारण्य बनाने से गायों की हत्या पर रोक लगाई जा सकेगी. इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए अहीर सितंबर की शुरुआत में संघ पर्यावरण और वन विभाग मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर सकते हैं. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर जल्द एक कमिटी बनाई जाएगी और इस पर काम शुरू किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×