गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में कुछ मनचलों से परेशान होकर एक 16 साल की लड़की ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली. उसे गांव के लोकल अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई थी जिसकी वजह से वह काफी डरी-सहमी रहती थी.
पीड़िता के पिता की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा चार दिन पहले अपने ननिहाल बागपत में आई थी. बुधवार रात दो स्थानीय युवकों ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की.
मृतक के पिता ने दोनो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि बिचपड़ी गांव के रहने वाले अभिषेक (18) और गौरव (18) छात्रा से छेड़छाड़ करते थे और कई दिन से उसे परेशान कर रहे थे.
क्या है मामला?
बागपत के दो स्थानीय युवकों ने एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश की. लेकिन पीडिता के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद थाने में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था. वहीं, गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे पीडित छात्रा ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुची. आते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी अभिषेक और गौरव के खिलाफ आईपीसी धारा 306, 458, 376, 511 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने उसमें उसने अंकित नाम के एक शख्स का जिक्र किया है. पुलिस ने अंकित को भी आरोपी माना है. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अपने नोट में छात्रा ने यह भी लिखा है कि इस घटना के बाद, अब वह गांव में हुए अपमान को सह नहीं पाएगी और उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिस वजह से उसे इस कदम को उठाना पड़ रहा है.
परिजनों ने की कड़ी सजा की मांग
मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक अच्छी स्टूडेंट थी और उसने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वो उनसे रोज बात करती थी. वो 18 जून को अपने रिश्तेदार के घर गई थी. उसने गुरुवार को भी उनसे बात की और उसके साथ की गई छेड़छाड़ का जिक्र किया था.
छात्रा के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
नहीं रुक रही रेप की घटनाएं
देश में रेप की घटनाएं रुकने की नाम नहीं ले रही हैं. रेप और छेड़छाड़ से परेशान होकर सुसाइड करने की एक ऐसी ही घटना बदायूं में भी सामने आई थी. बदायूं जिले में एक महिला के साथ उसके ही रिश्तेदारों ने सामूहिक बलात्कार किया.
हैरानी की बात यह है कि पुलिस को सूचित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुाई. जिसके बाद पीडिता ने खुदकुशी कर ली. मामला सामने आने के बाद एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)