ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभी बच गई AIADMK सरकार,मद्रास HC ने 18 MLA की अयोग्यता सही ठहराई 

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को मद्रास हाई कोर्ट ने रखा बरकरार

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

तमिलनाडु विधानसभा में 234 सदस्य
AIADMK सरकार के पास 234 में 114 सदस्यों का समर्थन
DMK और उनके सहयोगियों के 97 विधायक
अयोग्य ठहराए गए सभी 18 विधायक दिनाकरण कैंप के

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष की ओर से AIADMK के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को मद्रास हाईकोर्ट ने बरकरार रखा है.

ये 18 विधायक शशिकला-दिनाकरण गुट का समर्थन कर रहे थे. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल ने इन्हें एंटी-डिफेक्शन लॉ के अंतर्गत अयोग्य घोषित कर दिया था. बाद में इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने ठहराया था अयोग्य

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष धनपाल ने AIADMK के 18 विधायकों को पिछले साल सितंबर में अयोग्य घोषित कर दिया था. अध्यक्ष की कार्रवाई के खिलाफ अयोग्य विधायक कोर्ट पहुंचे थे. अयोग्य ठहराए गए विधायकों ने सितंबर 2017 में कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

इसके बाद यह मामला मद्रास हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.

0

AIADMK के इन विधायकों को ठहराया गया था अयोग्य

  • थंगा तमिल सेलवन
  • आर मुरुगन
  • मारियुप कन्नेडी
  • के काथीरकमू
  • सी जयंती पद्मनाभन
  • पी पलनिअप्पन
  • वी. सेंथिल बालाजी
  • सी. मुथैया
  • पी. वेत्रिवेल
  • एनजी. पार्थीबन
  • एम. कोठांदपानी
  • टीए. एलुमलै
  • एम. रंगासामी
  • आर. थंगादुराई
  • आर. बालासुब्रमणी
  • एसजी. सुब्रमण्यम
  • आर. सुंदरराज
  • के. उमा महेश्वरी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले के बाद तमिलनाडु की पलानीसामी सरकार सुरक्षित

हाईकोर्ट के फैसले से तमिलनाडु की ईपीएस पलानीसामी सरकार पर बना खतरा फिलहाल टल गया है.

विधानसभा की ताजा स्थिति

  • तमिलनाडु विधानसभा में 234 सदस्य, जिसमें 18 अब अयोग्य
  • विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या 215
  • अभी सरकार को बहुमत के लिए चाहिए 108 विधायक
  • AIADMK के पास 114 विधायक
  • डीएमके और सहयोगियों के 97 विधायक
  • करुणानिधि के निधन से एक सीट खाली
  • अब सभी खाली कुल 19 सीटों में उपचुनाव होंगे
  • उपचुनाव बेहद अहम इसमें अगर विपक्ष जीता तो सरकार अल्पमत में आ जाएगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

AIADMK समर्थकों ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

AIADMK समर्थकों ने 18 बागी विधायकों की सदस्यता को अयोग्य बरकार रखने के फैसले का स्वागत किया है. मद्रास हाई कोर्ट के तमिलनाडु विधानसभा स्पीकर के फैसले पर मुहर लगाने के बाद समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे चलाकर खुशियां बांटी.

उपचुनाव हुए तो अम्मा की सरकार सभी 18 सीटों पर जीतेगीः सीएम पलानीसामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने 18 बागी विधायकों को लेकर मद्रास हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. पलानीसामी ने कहा, ‘हम हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. अगर इन 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होते हैं तो अम्मा की सरकार इन सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी. बाकी अभी इस पर चुनाव आयोग को फैसला लेना है.’

DMK चीफ स्टालिन ने की उपचुनाव कराए जाने की मांग

AIADMK के 18 बागी विधायकों की सदस्यता अयोग्य ठहराए जाने के बाद डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने उप चुनाव कराए जाने की मांग की है. स्टालिन ने कहा, ‘लोकतंत्र सुरक्षित रहना चाहिए. दो सीटें पहले से ही खाली हैं. अब मद्रास हाई कोर्ट के फैसले से 18 सीटें और खाली होती दिख रहीं हैं. ऐसे में अब चुनाव आयोग को जल्द फैसला लेते हुए जल्द से जल्द इन खाली सीटों पर उपचुनाव कराना चाहिए.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगला फैसला लेने से पहले विधायकों से करेंगे चर्चाः दिनाकरण

18 विधायकों की अयोग्यता को हाई कोर्ट से वैध ठहराए जाने पर टीटीवी दिनाकरण ने कहा कि कोर्ट का फैसला उनकी हार नहीं है. उन्होंने कहा कि अगला फैसला लेने से पहले वह सभी विधायकों से चर्चा करेंगे.

दिनाकरण ने कहा, ‘इससे हमें राजनीतिक अनुभव मिला है. हम हालात का सामना करेंगे.’ हाईकोर्ट के फैसले के बाद 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×