ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा जी शुक्रिया...मेरे पति को लीबिया से छुड़ाने के लिए

29 जुलाई 2015 को कर्नाटक और तेलंगाना के चार भारतीयों को लीबिया में बंधक बनाया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक बार फिर मुश्किल में फंसे भारतीयों के लिए खड़े होते हुए टी गोपालकृष्णा (आंध्र प्रदेश) और सी बलरामकिशन (तेलंगाना) को सुरक्षित छुड़ा लिया है. लीबिया की सिर्ते यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले इन दोनों भारतीयों को 14 महीने इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद से दोनों आईएस की कैद में थे.

स्वराज ने दी जानकारी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि टी गोपालकृष्णा (आंध्र प्रदेश) और सी बलरामकिशन (तेलंगाना), जिन्हें 29 जुलाई, 2015 से लीबिया में बंधक बनाकर रखा गया था, को छुड़ा लिया गया है.
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

चार भारतीय हुए थे अगवा

जुलाई 2014 में दोनों भारतीयों के देश लौटने के लिए त्रिपोली एयरपोर्ट जाते समय इस्लामिक स्टेट (आइएस) आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया था.

सुषमा को कहा शुक्रिया

दोनों नागरिकों को छुड़ाए जाने पर उनकी फैमिली ने पीएम मोदी, सुषमा स्वराज और केंद्र सरकार को शुक्रिया अदा किया है.

पूरा परिवार इस बात से खुश है कि उन्हें छुड़ा लिया गया है और अब वह खतरे से बाहर हैं. मैंने पति की आवाज एक साल से भी ज्यादा समय के बाद सुनी. यह भगवान की कृपा है.
श्रीदेवी, टी गोपालकृष्ण की पत्नी

इनके साथ अगवा होने वाले लोगों में गोपालकृष्ण और बलराम कृष्ण के अलावा लक्ष्मीकांत और विजय कुमार भी थे. लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को बंदी बनाए जाने के सिर्फ चार दिनों के अंदर छुड़ा लिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×