ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे की 89,000 नौकरियों के लिए 2 करोड़ लोगों ने भरा फॉर्म

ग्रुप डी के लिए 18000 रुपये होगी, वहीं ग्रुप सी के लिए 19900 रुपये सैलरी होगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रेलवे में करीब एक लाख नौकरियों की वैकेंसी निकली है, लेकिन आप ये सुनकर चौंक जाएंगे कि रेलवे की नौकरी के लिए दिल्ली की जनसंख्या से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किए हैं. मतलब 89000 पदों के लिए अब तक करीब दो करोड़ से ज्यादा लोगों के आवेदन आ चुके हैं. जबकि अभी आवेदन की आखिरी तारीख में 4 दिन बाकी हैं. आपको बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें रेलवे ने बहुत सालों बाद इतने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी में 89000 भर्तियों का ऐलान किया था.

असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन पोस्ट के 26 हजार से ज्यादा खाली पदों के लिए अब तक 50 लाख से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं. कुल 26,502 लोको पायलट और टेक्निशियन पोस्ट पर भर्ती होनी है. वहीं ग्रुप डी में 62,907 पदों पर भर्तियां होंगी. ग्रुप डी के लिए 18000 रुपये होगी, वहीं ग्रुप सी के लिए 19900 रुपये सैलरी होगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

बता दें कि ग्रुप डी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं है. या फिर किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से आईटीआई या नेशनल अप्प्रेन्टिसशिप सर्टिफिकेट हासिल किये हो. इन पदों के लिए 18 साल से लेकर 31 साल वाले कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन करने के लिए पहले आखिरी तारीख 12 मार्च थी बाद में इसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई. आवेदन के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailwayrecruitment.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
0

इन पदों के लिए ऑनलाइन एग्जाम होगा. इस एग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 500 रुपये और रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट को 250 रुपये का एग्जाम फीस देना होगा. एंट्रेंस एग्जाम में बैठने वाले रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट की पूरी फीस यानी 250 रुपये रिफंड कर दी जाएगी. वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के 500 रुपये की फीस में से 400 रुपये वापस किए जाएंगे. ये फीस आवेदन करने वाले कैंडिडेट के बैंक अकाउंट में रिफंड किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट को अपनी बैंक डिटेल्स देना होगा.

15 भाषाओं में होगी परीक्षा

आपको बता दें कि इस ऑनलाइन एग्जाम के लिए क्वेश्चन पेपर 15 भाषाओं में होगा. जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, असमिया, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, तमिल और तेलुगु शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×