दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को ओमिक्रॉन (Omicron) के दो नए मामले सामने आए, जिससे यहां कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-
दिल्ली में अब ओमिक्रॉन वेरिएंट के 10 मामले हैं, 10 में से एक को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और नौ अभी भी लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती हैं. उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है.
एलएनजेपी में फिलहाल ओमिक्रॉन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं. जैन ने कहा कि 40 में से 38 कोविड पॉजिटिव हैं और दो संदिग्ध हैं, आठ और संदिग्ध मरीजों को गुरुवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एलएनजेपी अस्पताल को ओमिक्रॉन रोगियों के इलाज के लिए समर्पित किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है क्योंकि हवाईअड्डे पर विदेश से आने वाले अधिकांश यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.
जैन ने दिन में पहले सरदार पटेल अस्पताल में एक डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने की भी घोषणा की.
गुरुवार तक, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 73 तक पहुंच चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)