उत्तर प्रदेश (UP) के आगरा थाने (Agra Police station) में शनिवार रात को करीब 25 लाख रुपए कैश की चोरी हो गई.
थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा था, खुद पुलिस वालों की नाइट ड्यूटी भी लगी थी. इसके बावजूद चोरों ने थाने के मालखाने से 25 लाख रुपए उड़ा लिए.
यह मामला आगरा के थाना जगदीशपुरा का है, जहां चोरों ने रात में 25 लाख रुपये चुरा लिए मालखाने में कैश के साथ कुछ हथियार और गोल्ड भी रखा था, लेकिन वो चोरी नहीं है. घटना के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया.
इस मामले में दर्ज हो गया है, टीम दोषियों को ढूंढ रही है. प्रशासनिक दृष्टि से कुछ लोगों को लापरवाह पाया गया है. इस कारण थाने के एसएचओ एके तिवारी और नाइट ड्यूटी कर रहे एसआई समेत तीन कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. जांच का जिम्मा एसएसपी को सौंपा गया है.राजीव कृष्णा, एडीजी, आगरा
एसएसपी जी मुनिराज ने टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि "मालखाने पर एक बक्से में 25 लाख रुपए, गोल्ड और असलहा रखा हुआ था. किसी ने पीछे से छलांग मार कर पीछे की खिड़की से हाथ डाल कर पहले दरवाजा खोलो और अंदर घुस कर पैसे निकाल लिए ."
पुलिस विभाग ने माना है कि यह बड़ी लापरवाही हुई है. जल्द ही चोरों को पकड़ कर सजा दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)