ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

बीते सप्ताह भी सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 2 आतंकियों को मार गिराया था

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 16 अक्टूबर (बुधवार) की सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर नासिर चदरू भी शामिल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये मुठभेड़ सुबह करीब 6.30 बजे के बाद से ही चल रही थी. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया. करीब साढ़े तीन घंटा चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकी मारे गए. जम्मू कश्मीर में पुलिस ने के मुताबिक इन आतंकियों में हिजबुल का स्थानीय कमांडर नासिर भी शामिल था.

पिछले करीब हफ्ते भर में ये दूसरी मुठभेड़ है, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले 8 अक्टूबर को अवंतीपुरा में भी एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 आतंकी ढेर हुए थे.

इससे पहले अनंतनाग के कोकरनाग में ही 5 अक्टूबर को आतंकियों ने आम नागरिकों पर फायरिंग की थी जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे.

वहीं 12 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 5 लोग घायल हुए थे, जबकि 14 अक्टूबर को आतंकियों ने शोपियां में एक ट्रक ड्राईवर की हत्या कर दी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×