ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, 3 आतंकवादी मारे गए

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्म-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया जानकारी के आधार पर सुबह संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया था. फिलहाल ऑपरेशन जारी है. इससे पहले रविवार को भी 4 आतंकियों को मार गिराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक एनकाउंटर हुआ. पिंजोरा इलाके में हुए इस एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए थे.

कश्मीर में पिछले कई दिनों से लगातार मुठभेड़ चल रही है और कई आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. जम्मू और कश्मीर में इस साल सुरक्षाबलों ने महज 6 महीनों के अंदर टॉप आतंकी समेत कुल 93 आतंकियों को ढेर किया है. 8 जून को सुबह तक जम्मू और कश्मीर में कुल 93 आतंकवादी मारे गए. हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी मारे गए हैं, जिनमें से तीन टॉप कमांडर लेवल के लोग हैं.

पिछले दो हफ्ते के अंदर 9 बड़े ऑपरेशन हुए जिसमें कुल 22 आतंकी मारे गए जिनमें से 6 टॉप कमांडर हैं. इन 22 आतंकियों में से 18 लोग साउथ कश्मीर के तीन जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां से थे और एक अवंतीपोरा से था. जम्मू के राजौरी पुंछ एरिया में 2 ऑपरेशन हुए, जिसमें 3 आतंकी घुसपैठ करते हुए मारे गए.

आतंकवादी समूह और उनके लीडर के खिलाफ सेना और सुरक्षाबल घाटी और लाइन ऑफ कंट्रोल में लगातार काउंटर ऑपेरशन चला रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:6 महीने में सुरक्षाबलों ने 93 आतंकियों को मार गिराया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×