तिहाड़ जेल में से पैरोल पर रिहा हुए 3 हजार से ज्यादा कैदी लापता हो गए हैं. बता दें कि पिछले साल कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से 6 से ज्यादा कैदियों को पैरोल पर रिहा हुए थे. जिसमें से 3468 कैदियों की कोई खबर ही नहीं हैं. दरअसल पिछले साल कोविड के खतरे को देखते हुए, गंभीर रूप से बीमार कैदियों को पैरोल पर भेजा गया था.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कैदियों को तिहाड़, मंडोली, रोहिणी में दिल्ली की तीन जेलों से बाहर जाने दिया गया, उन कैदियों को 7 फरवरी से मार्च के बीच सरेंडर करना था, लेकिन वो नहीं आए और पुलिस ने जब उनके परिवारवालों से संपर्क किया तो वो लोग घरों में मौजूद ही नहीं थे. अंडरट्रायल कैदियों में से अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए 5,556 में से केवल 2,200 ही वापस आए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिहाड़ में फिलहाल 20,000 कैदी हैं. जिसमें 174 कैदी और 300 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. पिछले हफ्ते, तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अगले आदेश तक कैदियों और उनके परिवार के सदस्यों की मुलारात का कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना के रिकॉर्ड केस, 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)