लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने इमरजेंसी को देश के इतिहास का कभी नहीं मिटने वाला दाग बता दिया. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के वक्त देश को जेलखान बना दिया गया था. देश की आत्मा को कुचला गया था और कई महापुरुषों को जेल में डाल दिया गया, मीडिया को दबोच दिया गया.
आज 25 जून है, 25 जून की वो रात जब देश की आत्मा को कुचल दिया गया था. भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ है, भारत में लोकतंत्र सदियों से हमारी आत्मा है. किसी की सत्ता चली न जाए सिर्फ इसके लिए, उस आत्मा को कुचल दिया था.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
आज 25 जून को हम लोकतंत्र के लिए प्रति हमारे समर्पण, संकल्प को और ताकत के साथ समर्पित करना होगा. जो-जो भी इस पाप के भागीदार थे, ये दाग कभी मिटने वाला नहीं है. इस दाग को बार-बार इसलिए स्मरण करने की जरूरत है ताकि फिर कोई ऐसा पाप न कर सके.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
कांग्रेस पर व्यंग्य करते हुए पीएम ने बिना नाम लिया हुए कहा कि आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गया है.
आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि जमीन दिखना बंद हो गया है. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आप जड़ों से उखड़ गए हैं. आप इतने ऊंचे चले गए हैं कि आपको जमीन के लोग तुच्छ लगने लगे हैं.
बता दें कि चर्चा के दौरान 24 जून को सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही 52 सीटें मिली हो, लेकिन ‘‘उसकी ऊंचाई कम नहीं हो सकती जैसे कोई शख्स अगरदुबला-पतला हो जाए तब भी उसका कद कम नहीं होता.’’
कांग्रेस ने उपलब्धियों को नकारने का लगाया था आरोप
विपक्ष खासकर कांग्रेस ने चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर पिछली कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों को पूरी तरह नकार देने का आरोप लगाया था. इन आरोपों पर मोदी ने कहा कि उनकी चुनौती है कि कोई भी ऐसा सबूत दिखा दें कि 2004 से 2014 तक शासन में बैठे हुए लोगों ने कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी या नरसिंह राव सरकार की तारीफ की हो. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, ‘‘इस सदन में बैठे हुए इन लोगों ने तो एक बार भी मनमोहन सिंह जी का जिक्र तक नहीं किया, अगर किया हो तो बताएं.’’ उन्होंने एनडीए सरकार के कार्यकाल में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिये जाने का जिक्र किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)