ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक साल बाद जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, गांदेरबल जिले में 4G नेट शुरू

ये आदेश 8 सितंबर तक लागू रहेगा

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू और कश्मीर के दो जिलों उधमपुर और गांदेरबल में ट्रायल आधार पर 4जी सेवा बहाल कर दी गई है. केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने बताया, "उधमपुर और गांदेरबल में हाई स्पीड मोबाइल डाटा सेवा ट्रायल आधार पर बहाल कर दी गई है. वहीं अन्य जिलों में इंटरनेट स्पीड 2जी तक ही सीमित रहेगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदेश में ये भी कहा गया है कि मेक-बाइंडिंग के साथ फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी बिना किसी पाबंदी के साथ जारी रहेगी. ये आदेश 8 सितंबर तक लागू रहेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपने आदेश में केंद्र सरकार को देश की सुरक्षा से समझौता किए बगैर राज्य के कुछ हिस्सों में 4जी सेवा बहाल करने की संभावना तलाशने को कहा था. 11 अगस्त को अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा था कि 15 अगस्त के बाद केंद्र शासित प्रदेश के एक बारी में एक जिले में 2G से 4G में छूट दी जाएगी. 

अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा था कि स्पेशल कमेटी प्रभाव का आकलन करेगी और ये दो महीने के ट्रायल आधार पर होगा.

हालांकि केके वेणुगोपाल ने ये सफाई दी थी कि ये राहत सीमा से जुड़े रहने वाले इलाकों यानि कि लाइन ऑफ कंट्रोल में नहीं दी जाएगी. ये प्रयोग सिर्फ वहीं किया जाएगा जहां पर आतंकी गतिविधियां कम हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×