ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम ने बदला मिजाज, बारिश की घटनाओं में 5 की मौत, चेतावनी जारी  

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक पहाड़ी इलाकों में तूफान की चेतावनी जारी की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में बारिश और आंधी की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हिमाचल प्रदेश में बिजली गिरने की घटना में दो बच्चों की जान चली गयी. इस बीच, उत्तर भारत में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश में गरज के साथ छींटे पड़े. वहीं राज्य का पूर्वी भाग में लगभग सूखा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

जम्मू में हल्की बारिश के बाद पारा 24.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली. जम्मू में मंगलवार को इस मौसम का सबसे ज्यादा तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक निचले एवं मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तूफान और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. हिमाचाल प्रदेश के चम्बा जिले में बिजली गिरने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गई. चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी हल्की एवं मध्यम बारिश हुई , जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में धूल भरी आंधी और बारिश से कच्चा घर ढहने के कारण 70 वर्षीय एक महिला और उसके दो पोतों की मौत हो गई.

राजस्थान में बुधवार को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर , अजमेर , कोटा और चूरू में तापमान क्रमश: 44.4, 43.8, 43.5 और 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य जगहों पर तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा.

दिल्ली में चल सकती है धूल भरी आंधी

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को राजधानी में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश , पंजाब , उत्तर प्रदेश , राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ , ओडिशा , झारखंड , बिहार , असम और मेघालय , महाराष्ट्र , गोवा , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक और तमिलनाडु के अलग - अलग इलाकों में आंधी तूफान के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान जारी किया है.

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें - मई में कुदरत का कहर,अब तक 250 से ज्यादा की मौत,मौसम विभाग भी हैरान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×