ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग अॉनलाइन सेल: ज्यादा फायदा उठाने के पांच तरीके

2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक ई कामर्स कंपनियां (फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन) चला रही हैं अपना डिस्काउंट फेस्टिवल

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अमेजन जैसी ई-कामर्स कंपनियों ने फेस्टिवल के इस सीजन में अपनी-अपनी दुकानें बिग फेस्टिवल डे के लिए सजा ली हैं. आप इस सीजन में इन कंपनियों के जरिए बड़े डिस्काउंट पर खरीददारी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इनका सही फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको जाननी होंगी कुछ स्मार्ट टिप्स.

फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डे और स्नेपडील का अनबॉक्स दीवाली सेल्स 2 अक्टूबर से शुरू होकर 6 अक्टूबर तक चलेगा. वहीं अमेजन इंडिया का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 1 अक्टूबर से शुरू हो गया, जो 5 अक्टूबर तक चलेगा.

फेस्टिव सेल सीजन में कंपनियां एक दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं. हम यहां आपको 5 ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से इस बिग सेल सीजन में आप स्मार्ट शॉपिंग कर सकते हैं.

जीरो कॉस्ट EMI स्कीम

इसका फायदा क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने वालों को मिल रहा है. स्कीम में आपको कोई डाउनपेमेंट नहीं करना होगा. आप जो सामान खरीदेंगे, उसकी कीमत किस्तों में चुकाने की सुविधा मिलेगी.

स्कीम को इस तरह से बनाया गया है कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर जो ब्याज बनेगा, उसे कस्टमर को बतौर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. इसमें ब्याज का बोझ सामान बेचने वाला रिटेलर, ई-कॉमर्स कंपनियां या ब्रांड्स उठाएंगे. स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 4,000-5,000 रुपये का सामान खरीदना पड़ेगा.

आपको क्या करना चाहिएः स्कीम में कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी और ना ही लोन पर ब्याज देना पड़ेगा. इसलिए जीरो कॉस्ट ईएमआई स्कीम फायदे का सौदा है.

डिस्काउंट

इस साल सभी प्रॉ़डक्ट्स पर पिछले साल की तरह बंपर डिस्काउंट नहीं मिलेगा क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन और ऑफलाइन (सुपरमार्केट या नॉर्मल रिटेल स्टोर) को बराबरी का मौका देने के लिए कुछ अरसा पहले नियम बदल दिए थे. लेकिन सिर्फ ऑनलाइन बिकने वाले प्रॉडक्ट्स और पुराने स्टॉक्स पर बड़ी छूट मिल रही है.

ऑनलाइन कंपनियों ने बढ़िया डिस्काउंट देने के लिए सेलर्स पर दबाव बनाया हुआ है. एमेजॉन जहां सेलर्स का कमीशन घटाकर कंज्यूमर के लिए अच्छा डिस्काउंट पक्का कर रही है, वहीं फ्लिपकार्ट सेलर्स की प्राइसिंग पर कड़ी नजर रख रही है. दरअसल, पिछले साल सेलर्स ने फेस्टिव सीजन की सेल शुरू होने से ऐन पहले प्रॉडक्ट्स के दाम में कुछ बढ़ोतरी की थी.

आपको क्या करना चाहिएः ई-कॉमर्स कंपनियां कई प्रॉडक्ट्स मार्केट प्राइस से कम दाम पर ऑफर कर रही हैं. इसलिए अगर आप फेस्टिव सीजन की शॉपिंग के दौरान कुछ बचत की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको निराश नहीं होना पड़ेगा.

प्राइस कंपैरिजन

सामान खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन और ऑफलाइन कीमत की तुलना जरूर करें. इसमें आपको प्राइस कंपैरिजन साइट्स से मदद मिल सकती है. सरकार के डिस्काउंट पर सख्ती के बाद रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन कंपनियों के बीच प्राइस गैप कम हुआ है.

बिग बाजार जैसी सुपरमार्केट चेन भी फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. आपको शॉपिंग से पहले उन पर भी नजर डालनी चाहिए. आपको ऑनलाइन कंपनियों के बीच भी सामान के दाम की तुलना करनी चाहिए. खासतौर पर अपैरल यानी कपड़ों के लिए, जिसमें प्राइस गैप काफी ज्यादा हो सकता है.

आपको क्या करना चाहिएः junglee.com, Pricedekho.com और Smartprix.com जैसी प्राइस कंपैरिजन साइट्स से आपको मदद मिल सकती है. आप सुपरमार्केट चेन और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर की वेबसाइट्स पर जाकर भी प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन प्राइस की तुलना कर सकते हैं.

शॉपिंग लिस्ट

ऑनलाइन-ऑफलाइन डिस्काउंट के शोर शराबे में अनापशनाप खरीदारी करना ठीक नहीं है. शॉपिंग शुरू करने से पहले उसकी लिस्ट बनाएं. लिस्ट में वही सामान होने चाहिए, जिनकी आपको जरूरत है. बिना लिस्ट के शॉपिंग करने पर आप फिजूल की खरीदारी कर सकते हैं.

कार्ड के मुकाबले कैश से शॉपिंग करना बेहतर होता है. अगर आप किसी सामान के लिए कैश पेमेंट करते हैं तो फिजूल खरीदारी से बचने की संभावना ज्यादा होती है.

आपको क्या करना चाहिएः ऑनलाइन शॉपिंग में आपके पास कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन है. अगर आप जीरो कॉस्ट ईएमआई स्कीम को नहीं चुन रहे हैं तो कैश पेमेंट करना ठीक रहेगा. शॉपिंग लिस्ट बनाते वक्त परिवार के सभी सदस्यों की राय लें.ऑनलाइन कंपनियां ऐप और सेलेक्टिव बैंकों के कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा छूट दे रहीं हैं. आपको उसका भी फायदा उठाना चाहिए.

क्या आपको पिछले साल की तरह ऑर्डर कैंसल होने का डर है?

पिछले साल भारी छूट वाले कई आइटम्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे. ऑनलाइन कंपनियों की वेबसाइट्स भारी कंज्यूमर ट्रैफिक की वजह से क्रैश भी हुई थीं. इस साल ऐसी आशंका कम है.

फेस्टिव सीजन के भारी ट्रैफिक को हैंडल करने के लिए कंपनियों ने टेंपररी हायरिंग बढ़ाई है. इसके अलावा इन कंपनियों ने सर्वर कैपेसिटी में भी बढ़ोतरी की है. इसलिए आप टेंशन फ्री होकर शॉ़पिंग कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×