ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीड़ ने गौमांस खाने का आरोप लगाकर ले ली 50 वर्षीय वृद्ध की जान

राजधानी दिल्ली से महज़ 50 किलोमीटर दूर गाय का मांस खाने की अफवाह पर एक वृद्ध की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली से महज़ 50 किलोमीटर दूर गाय का मांस खाने की अफवाह पर एक वृद्ध की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई जबकि उसके बेटे को बुरी तरह से घायल करके छोड़ा गया.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरप्रदेश के दादरी में रहने वाले 50 वर्षीय वृद्ध अखलाक पर भीड़ ने इसलिए हमला किया क्योंकि ये अफवाह फैलाई गई थी कि उनका परिवार गाय का मांस खाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अखलाक की बेटी सजीदा ने बताया कि कुछ 100 लोगों की भीड़ ने अचानक से उनके घर पर हमला कर दिया.

लात, घूंसों और ईंटों से घर के दरवाजे तोड़कर उनके पिता अखलाक को गौमांस खाने का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया. भीड़ ने अखलाक के घर पर तोड़फोड़ करने के साथ ही उसके 22 वर्षीय बेटे को बुरी तरह जख्मी कर दिया.

पुलिस द्वारा इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई जिससे पुलिस को फायरिंग करने पर मजबूर करना पड़ा. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक 20 वर्षीय ठेले वाला भी जख्मी हो गया.

पुलिस ने अखलाक के घर पर मिले मांस के नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. वहीं अखलाक की बेटी का कहना है कि उनके घर में गौमांस ना होकर मटन यानी बकरे का मांस था.

रिपोर्ट कहती है कि एक स्थानीय मंदिर द्वारा अखलाक के परिवार पर गौमांस खाने का आरोप लगाने के बाद आक्रोशित भीड़ ने हमला किया था. पुलिस मंदिर के पुजारी से भी पूछताछ कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×