दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. पूरे देशभर में अलग-अलग जगहों पर लाखों लोग योग कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में हजारों लोगों के साथ योग करने पहुंचे. अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की घोषणा के बाद हर साल 21 जून को International Yoga Day मनाया जाता है.
- 21 जून को पांचवां योग दिवस
- पूरी दुनिया में मनाया जाता है योग दिवस
- 2015 से हुई थी योग दिवस की शुरुआत
- पीएम मोदी 21 जून को रांची में करेंगे योग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
बीएसएफ के डॉग स्क्वॉड ने कर डाले कई योगासन
पूरे देश और दुनिया में योगा डे मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने-अपने शहर और गांवों में मिलकर योग कर रहे हैं. वहीं इस योगा डे पर कुछ ऐसा नजारा भी दिखा, जिससे साबित हो गया कि सिर्फ इंसान ही योग नहीं करते हैं. बीएसएफ के डॉग स्क्वॉड ने योग के कई आसन कर सभी को चौंका दिया.
रवि शंकर प्रसाद और पीयूष गोयल ने किया योग
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, जयंत सिन्हा और पीयूष गोयल ने भी योग दिवस के मौके पर योगासन किए.