ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन से भारत आए 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव, नए स्ट्रेन का डर

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर यूनाइटेड किंगडम में हड़कंप मच गया है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बीच सोमवार रात लंदन से एयर इंडिया की फ्लाइट से भारत आए 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है पॉजिटिव पाए गए लोगों के जेनेटिक स्क्वीकेंस ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन से मेल खाते हैं या नहीं.

वहीं ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट मंगलवार को सुबह राजधानी दिल्ली पहुंची, सभी यात्रियों का कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से टेस्ट कराया जा रहा है. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जो 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो सोमवार रात 10.40 पर ब्रिटेन से इंडिया आए थे. 266 यात्री ब्रिटेन से दिल्ली सोमवार रात पहुंचे थे. 

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर यूनाइटेड किंगडम में हड़कंप मच गया है. भारत सरकार ने यूके से आने और वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के संचालन पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. ये अस्थायी रोक 23 दिसंबर से प्रभावी होगी.

भारत और यूके के बीच एयर इंडिया, विस्तारा, ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक जैसी कई एयरलाइन सेवाएं दे रही थीं. हफ्ते के अधिकतर दिनों पर लंदन से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद और अमृतसर एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स आ रही थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×