ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल ने रेप पीड़ित को कहीं और ले जाने के लिए कहा, भड़की भीड़

दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने छह साल एक बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर 6 साल की बच्ची से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक उस बच्ची को जब एक अस्पताल ले जाया गया तो वहां के डॉक्टरों ने इमरजेंसी सर्विस बंद होने का हवाला देते हुए किसी और अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक इस मामले के बाद गुस्साई भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार को एक व्यक्ति को बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय सामने आई जब एक राहगीर ने दावा किया कि उसने करीब 40 साल के व्यक्ति को बच्ची को ‘अनुचित’ ढंग से छूते हुए देखा. बच्ची अपने घर से कुछ दूर ही खेल रही थी इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचा था.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने इसके बाद बवाना पुलिस थाने में संपर्क करके इस घटना की जानकारी दी.

वहीं अस्पताल के एक वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मी के साथ एक समूह के लोग बहस कर रहे हैं और बाद में अस्पताल के सामानों को तोड़ रहे हैं. किंग्सवे कैंप में स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट राजीव सागर ने बताया कि करीब छह बजे गांव के लोगों, सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टरों के बीच झड़प हुई. उन्होंने बताया,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले एक व्यक्ति को कई जख्मों के साथ हमारे अस्पताल में लाया गया और उसका इलाज किया जा रहा था. इसके कुछ देर बाद यौन उत्पीड़न की पीड़िता बच्ची को हमारे यहां लाया गया. हम प्रोटोकॉल के मुताबिक उसकी जांच के लिए जो कर सकते थे हमनें किया और इसके बाद उसे मैटरनिटी होम में भेज दिया गया. ’’

उन्होंने दावा किया कि, ’’ हालांकि इसके बाद बच्ची के इलाज के लिए कुछ और टेस्ट की जरूरत थी. लेकिन चार बजे के बाद हमारी इमरजेंसी सर्विस बंद हो जाती हैं. हमने मरीज को डॉ. बीएसए अस्पताल रेफर किया जो यहां से 8-10 किलोमीटर की दूरी पर है. इसके बाद भीड़ आई और सामान और दूसरी चीजें तोड़ने लगी. हमारे कर्मचारी गुस्साए गांव वालों से बचकर भागने लगे.’’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने यह भी दावा किया कि कुछ लोगों ने व्यक्ति को पीटने की कोशिश भी की. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस और एक वरिष्ठ अधिकारी को घटना के बारे में जानकारी दी गई. अधिकारी ने बताया कि वह कल औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराएंगे.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है उसी को अस्पताल लाया गया था या किसी और को लाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×