ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल अवॉर्ड: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, 65 विजेता रहे नदारद

जानिए किन लोगों को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया अवॉर्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया है. श्रीदेवी को ये अवॉर्ड पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘मॉम’ के लिए दिया गया है.

ये अवॉर्ड श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी और खुशी ने लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हिरोइन बन गई हैं. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ.

65 विजेताओं ने किया बायकॉट

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिए जाने से पहले ही इसको लेकर विवाद शुरू हो गया था. अवॉर्ड पाने वाले लोगों में करीब 65 विजेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. इसका कारण ये है कि हर बार अवॉर्ड राष्ट्रपति के हाथों से सभी विजेताओं को दिया जाता रहा है. लेकिन इस बार सिर्फ 11 ही लोगों को राष्ट्रपति के हाथों से अवॉर्ड दिए जाने की बात सामने आई है.

बाकी विजेताओं को सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पुरस्कार दिया. राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड न मिलने को लेकर 65 विजेता समारोह में पहुंचे ही नहीं.

इस अवॉर्ड फंक्शन से एक दिन पहले ही कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल कराया गया. इसी दौरान डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल के अधिकारियों ने अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं को बताया कि सभी लोगों को राष्ट्रपति के हाथों से अवॉर्ड नहीं मिलेंगे. कुछ अवॉर्ड स्मृति ईरानी भी देंगी. इस खबर के बाद कलाकारों ने अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था.

फिलहाल ये साफ नहीं हुआ है कि ये 60 लोग स्मृति ईरानी से अवॉर्ड लेने की बात से नाराज हैं या फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से अवॉर्ड नहीं मिलने से.

ये 11 अवॉर्ड राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए

  • दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार : विनोद खन्ना
  • बेस्‍ट फीचर फिल्‍म: विलेज रॉकस्‍टार
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस : श्रीदेवी (मॉम)
  • बेस्‍ट एक्‍टर: रिद्ध‍ि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन)
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर: नागराज मंजुले
  • बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍शन: एआर रहमान
  • राष्‍ट्रीय एकता पर बनी फीचर फिल्‍म को नरगिस दत्त अवॉर्ड: धप्‍पा
  • सिनेमा पर बेस्‍ट बुक: मातामगी मनीपुर
  • बेस्‍ट जसारी फिल्‍म: सिंजर
  • बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर: केजे यसुदास
  • बेस्‍ट डायरेक्‍शन: जयराज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×