ADVERTISEMENTREMOVE AD

68th National Film Awards: अजय देवगन और सूर्या को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

National Film Awards: अपर्णा बालमुरली को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार.

Updated
भारत
1 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली में कर दी गई. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दो लोगों को दिया गया है. सूर्या को सोरारई पोटरू के लिए जबकि, अजय देवगन को तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर के लिए.

0

वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड सोरारई पोटरू के लिए अपर्णा बालमुरी को दिया गया है.

बेस्ट पॉपुलर फिल्म: तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट फीचर फिल्म: सोरारई पोटरू (तमिल)

बेस्ट एक्टर: अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू)

बेस्ट एक्ट्रेस: अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू)

बेस्ट हिन्दी फिल्म: तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर)

बेस्ट डायरेक्टर: केआर सचिदानंदन, मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए

बेस्ट गीतकार: मनोज मुन्तशिर को सायना के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा: द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं.

बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड: शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक): जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू)

बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म: एना की गवाही (डांगी)

बेस्ट तेलुगु फिल्म: कलर फोटो

बेस्ट तमिल फिल्म: शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु

बेस्ट कन्नड़ फिल्म: डोलु

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: मध्य प्रदेश

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू: जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है.

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख): उत्तराखंड और यूपी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×