ADVERTISEMENTREMOVE AD

72वां गणतंत्र दिवस आज,पीएम मोदी ने दी बधाई

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कोई बाहरी मेहमान मौजूद नहीं होगा.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, वैसे इस बार गणतंत्र दिवस के जश्न पर कोरोना का साया है. इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं. कोरोना की वजह से इस बार परेड में मार्चिंग दस्ते की संख्या को 144 से घटा कर 96 कर दिया गया है. तो वहीं इस बार राफेल भी अपना दम दिखाएगा. . ऐसा पहली बार होगा जब राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी की परेड का हिस्सा बनेगा.  इस बार झांकियों में राम मंदिर का भी दीदार भी होगा. उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर को दिखाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को शुभकामना दी है.

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कोई बाहरी मेहमान मौजूद नहीं होगा. अक्सर किसी देश का राष्ट्रप्रमुख ऐसे मौके पर मेहमान होता है, लेकिन कोरोना काल के कारण इस बार ऐसा नहीं हुआ. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस बार का न्योता गया था, लेकिन उनके देश में कोरोना से हाल खराब हुए तो उन्होंने दौरा रद्द कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×