ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेटः कोहरे की कैद में उत्तर भारत, सुसाइड केस में फंसे रेड्डी

अम्मा के निधन के सदमे से 77 की मौत, जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये को काले से किया सफेद

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1. तमिलनाडुः अम्मा के निधन के सदमे से 77 की मौत

तमिलनाडु की सीएम जयललिता के निधन के बाद से पूरे राज्य में शोक में डूबा हुआ है. अम्मा के निधन की खबर से उनके कई समर्थकों को बहुत बड़ा झटका लगा है. अबतक लोग जयललिता की समाधि के पास रो रहे हैं.

जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके का दावा है कि, अम्मा के निधन के सदमे से तमिलनाडु में अबतक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. एआईएडीएमके ने मरने वालों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. कोहरे में कैद हुआ उत्तर भारत, यातायात प्रभावित

उत्तरी भारत का अधिकांश हिस्सा कोहरे में डूबा रहा. घने कोहरे में कम हुई विजिविलिटी के कारण 94 ट्रेनें देरी से चल रही है, वहीं एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 15 ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट ऑपरेशंस भी कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ है. कम विजिविलिटी की वजह से 6 इंटरनेशनल और 7 डोमेस्टिक फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी. वहीं एक डोमेस्टिक फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है.

0

3. जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये को काले से किया सफेद, आत्महत्या के मामले में फंसे

नोटबंदी के बाद अपनी बेटी की भव्य शादी को लेकर चर्चा में रहे खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. कर्नाटक के एक प्रशासनिक अधिकारी के ड्राइवर ने बुधवार को सुसाइड कर लिया. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, उसे पता था कि जनार्दन रेड्डी ने 100 करोड़ रुपए के कालेधन को सफेद कराया है.

अम्मा के निधन के सदमे से 77 की मौत, जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये को काले से किया सफेद
(फोटोः Twitter)

ड्राइवर के सुसाइड नोट के मुताबिक, रेड्डी और उसका अधिकारी दोनों मिलकर मानसिक शोषण करते थे. ड्राइवर ने पत्र में लिखा है कि रेड्डी ने कर्नाटक के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (जिसका वह शख्स ड्राइवर था) से पैसे सफेद करवाए थे. आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम रमेश बताया जा रहा है. रमेश ने लिखा कि उन्हें पता था कि रेड्डी कैसे अपने 100 करोड़ रुपए को सफेद कर रहे हैं इसलिए उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. पहली बार एयर सिक्योरिटी के साये में होगी पीएम मोदी की रैली

यूपी के बहराइच में 11 दिसंबर को पीएम मोदी की होने वाली प्रस्तावित परिवर्तन रैली के लिए बेहद खास इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की ये रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साये में होगी.

अम्मा के निधन के सदमे से 77 की मौत, जर्नादन रेड्डी के 100 करोड़ रुपये को काले से किया सफेद
पीएम मोदी (फोटो: IANS)

इस रैली के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों को रैली क्षेत्र के आठ किलोमीटर दायरे में तैनात किया जाएगा. दरअसल बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आंतकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की आशंका के चलते यह कदम उठाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. मिस्त्री को पद छोड़ने का मौका दिया गया थाः टाटा

टाटा संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा ने बुधवार को खुलासा किया कि साइरस मिस्त्री को स्वेच्छा से अध्यक्ष का पद छोड़ने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें आधिकारिक रूप से हटाया गया.

मिस्त्री को चार साल के कार्यकाल के बाद टाटा संस के अध्यक्ष पद से 24 अक्टूबर को हटा दिया गया, क्योंकि टाटा संस के बोर्ड ने उनमें और भविष्य में टाटा समूह का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर भरोसा खो दिया था.
शेयरधारकों को लिखा गया रतन टाटा के खत का अंश

टाटा का शेयरधारकों को लिखा यह पत्र, टाटा समूह द्वारा उसकी कई कंपनियों के बोर्डों से मिस्त्री को हटाने के लिए बुलाई गई असाधारण आमसभा (ईजीएम) से पहले सामने आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×