ADVERTISEMENTREMOVE AD

7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर,DA पर रोक हटी

1 जुलाई, 2021 से बढ़ा हुआ डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) मिल सकेगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना और महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को अब डीए/डीआर मिल सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवआई में बुधवार 14 जुलाई को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.

सरकार ने DA/DR पर लगी रोक हटाने का फैसला किया है. इससे करीब 60 लाख पेंशन लेने वाले और 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को 1 जुलाई, 2021 से बढ़ा हुआ डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) मिल सकेगा.

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और पूर्व कर्मचारियों के महंगाई राहत (DR) पर रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी. लेकिन अब इसे बहाल कर दिया गया है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है.

कोरोना संकट का असर
जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×