ADVERTISEMENTREMOVE AD

7th Pay Commission:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का DA बढ़ा

डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 6,112.20 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में दो फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस कदम से केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.

डीए और डीआर में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर सालाना 6,112.20 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. वित्त वर्ष 2018-19 के आठ महीनों (जुलाई 2018 से फरवरी 2019) के दौरान 4,074.80 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई 2018 से होगा लागू

ये बढ़ोतरी एक जुलाई 2018 से लागू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग में ये फैसला किया गया. बयान में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक जुलाई, 2018 से केंद्रीय कर्मचारियों को डीए की एक्स्ट्रा इंस्टॉलमेंट और पेंशनभोगियों को डीआर जारी करने की मंजूरी दे दी है.

ये मूल वेतन-पेंशन पर मौजूदा सात फीसदी पर दो फीसदी की बढ़ोतरी है. इस बढ़ोतरी से 48.41 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 62.03 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. बयान में कहा गया है कि ये बढ़ोतरी एक फॉर्मूला पर आधारित है, जो सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- रुपया अब 70 के पार, जानिए सबके जेब को कैसे पहुंचाएगा नुकसान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×