ADVERTISEMENTREMOVE AD

Forbes की रईसों की लिस्ट में शामिल हैं ये 8 भारतीय महिलाएं

फोर्ब्स के मुताबिक, भारत में 119 अरबपति हैं, जो कि पिछले साल से 18 अधिक हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की 8 महिलाओं को भी जगह मिली है, जबकि दुनियाभर से लिस्ट में 256 महिलाओं को शामिल किया गया है. ये अभी तक की सबसे ज्यादा संख्या है. संयुक्त रूप से उनकी कुल संपत्ति करीब 1,000 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल से 20 फीसदी ज्यादा है.

लिस्ट में शुमार भारतीय महिलाओं में सबसे ऊपर सावित्री जिंदल और उनका परिवार है. उनकी कुल संपत्ति 8.8 अरब डॉलर है और लिस्ट में 176वां स्थान है. देखिए फोर्ब्स की लिस्ट में 8 भारतीय महिलाओं के नाम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फोर्ब्स के मुताबिक, भारत में 119 अरबपति हैं, जो कि पिछले साल से 18 अधिक हैं

दुनियाभर की बात की जाए, तो वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की इकलौती बेटी एलस वाल्टन दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी कुल संपत्ति 46 अरब डॉलर की है. उनके बाद फ्रांस की एलओरियल कंपनी की फ्रास्वां बेटेनकोर्ट मेयर्स का नाम है, जिनके पास 42.2 अरब डॉलर संपत्ति आंकी गयी है.

फोर्ब्स के मुताबिक, भारत में 119 अरबपति हैं, जो कि पिछले साल से 18 अधिक हैं. उनकी कुल संपत्ति 440.1 अरब डॉलर है. एक साल की अवधि में उनकी संपत्ति114.6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस साल लिस्ट में दुनियाभर के 2,043 लोगों को शामिल किया है, जिनकी कुल संपत्ति संयुक्त रूप से 9,100 अरब डॉलर है.

0

फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल टॉप-10 भारतीय:

  1. रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (40.1 अरब डॉलर)
  2. अजीम प्रेमजी (58वां स्थान, 18.8 अरब डॉलर)
  3. लक्ष्मी मित्तल (62वां स्थान, 18.5 अरब डॉलर)
  4. शिव नादर (98वां स्थान, 14.6 अरब डॉलर)
  5. दिलीप सांघवी (115वां स्थान, 12.8 अरब डॉलर)
  6. कुमार बिड़ला (127वां स्थान, 11.8 अरब डॉलर)
  7. उदय कोटक (143वां स्थान, 10.7 अरब डॉलर)
  8. राधाकिशन दमानी (151वां स्थान, 10 अरब डॉलर)
  9. गौतम अडाणी (154वां स्थान, 9.7 अरब डॉलर)
  10. सायरस पूनावाला (170वां स्थान, 9.1 अरब डॉलर)

एफएमसीजी कंपनी पतांजलि आयुर्वेद के सह-संस्थापक आचार्य बालकृष्ण को लिस्ट में 274वें पायदान पर रखा गया है. उनकी कुल संपत्ति 6.3 अरब डॉलर है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×