उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रिश्तेदार के घर खाना खाने से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खबरों के मुताबिक, सभी लोग बुधवार रात बाराबंकी के ताल खुर्द गांव में अपने रिश्तेदार के घर एक समारोह में शामिल होने गए थे. वहीं पर इन लोगों ने एक साथ खाना खाया था. उसके कुछ देर बाद अचानक इन लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. बाद में इन लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया गया. जहां 9 लोगों की मौत हो गई.
बाराबंकी के एडीएम अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, बाकी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
लोगों की मौत के बाद एक जांच टीम ताल खुर्द गांव पहुंच चुकी है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-उस रात लखनऊ की सड़कों पर आलू नहीं किसानों की बेबसी बिखरी थी
[गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)