DGCA ने मंगलवार को कहा कि 9 पायलट और चालक दल के 32 सदस्य 1 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच उड़ान से पहले किए गए ‘अल्कोहल टेस्ट' में असफल रहे. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बयान में कहा कि उनमें से दो पायलट और चालक दल के दो सदस्यों को दूसरी बार जांच में असफल रहने के लिए 3 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
DGCA ने कहा कि शेष 7 पायलट और चालक दल के 30 सदस्यों को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया, क्योंकि वे पहली बार ब्रेथलाइजर जांच में पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें, DGCA ने पिछले महीने कहा था कि एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पायलट और चालक दल के सदस्यों में से 50 प्रतिशत का ‘अल्कोहल टेस्ट' हो.
कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पहले, चालक दल के सभी सदस्यों को उड़ान से पहले शराब सेवन का पता लगाने के लिए इस जांच से गुजरना पड़ता था. हालांकि, जब महामारी आई, तो जांच कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दी गई. इसके बाद, जांच फिर से शुरू की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)