ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार कार्ड नहीं है, तो आज से भूल जाएं ये सुविधाएं

आज के बाद से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार को जरूरी कर दिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

GST ही नहीं, इसके अलावा आधार से भी जुड़ी कई चीजें आज से बदलने वाली हैं. मतलब साफ है कि हर लिहाज से देश के लिए आज का दिन खास होने वाला है.

आधार कार्ड के बिना 1 जुलाई से होने वाले असर पर डालते हैं एक नजर:

आधार के बिना पैन कार्ड नहीं

अगर आपके पास आधार नहीं है, तो आप आज के बाद से पैन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे. साथ ही पैन कार्ड के साथ आधार को जोड़ना जरूरी हो गया है. हालांकि, पहले जानकारी आई थी कि आज से पहले आधार नंबर को पैन कार्ड से नहीं जोड़ने पर पैन कार्ड अवैध हो जाएगा, लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है.

आपको जल्द से जल्द आधार नंबर को पैन से जोड़ लेना चाहिए. बता दें कि एसएमएस करके और वेबसाइट के जरिए आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की सुविधा दी गई थी, साथ ही विज्ञापन जारी कर इसके बारे में बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना आधार इनकम टैक्स रिटर्न नहीं

आज के बाद से इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार को जरूरी कर दिया गया है. यानी आधार कार्ड रहते हुए इसे पैन से लिंक किए बिना आज के बाद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना नामुमकिन होगा.

पीएफ अकाउंट से आधार नंबर जोड़ना जरूरी

EPFO से भी आधार लिंक करने के लिए 30 जून का समय दिया गया था. ऐसा बताया जा रहा है कि आधार की डिटेल को जमा करने की हालात में पीएफ निकालने और सेटल करने में कम समय लगेगा.

आधार के बिना PDS के तहत राशन मुश्किल

पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम यानी PDS के तहत जो लोग सब्सिडी का लाभ पाते थे, उनको 30 जून तक आधार नंबर लिंक करना जरूरी था. अगर अब तक आधार लिंक नहीं कर सके, तो सब्सिडी पाने में मुश्किल हो सकती है.

बिना आधार पासपोर्ट के लिए अप्लाई नहीं

अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना भूल जाइए, विदेश मंत्रालय ने आज से पासपोर्ट के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अगर आप विदेश जाने के लिए सोच रहे हैं, तो पहले आधार बनवाएं फिर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करें.

इन सबके अलावा एयरटेल जैसी मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों की तरफ से भी कस्टमर्स को मैसेज भेजा जा रहा है कि 1 जुलाई तक आधार को लिंक करना जरूरी है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए बिलकुल नया साबित होने जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×