ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर ‘सुप्रीम’ फैसले को कांग्रेस-BJP दोनों बता रहे अपनी जीत

आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजनीतिक पार्टियों ने किया स्वागत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को संवैधानिक रूप से वैध करार दिया है. साथ ही अदालत ने ये भी साफ कर दिया है कि आधार को बैंक खातों, मोबाइल फोन या स्कूल में दाखिले के लिए मांगा जाना गैरजरूरी है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सरकार और विपक्ष, दोनों ही अपनी जीत बता रहे हैं.

आधार के इस फैसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी अलग-अलग राय जाहिर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर SC ने कांग्रेस के नजरिये का समर्थन कियाः राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि उनकी पार्टी के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था और कोर्ट ने अपने फैसले में कांग्रेस के इसी नजरिये का समर्थन किया है.

राहुल ने ट्वीट कर कहा:

‘कांग्रेस के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था. बीजेपी के लिए यह दमन और निगरानी का साधन है. कांग्रेस के नजरिये का समर्थन करने और उसकी सुरक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद.’

SC के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''हम आधार एक्ट के सेक्शन 57 को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. अब निजी कंपनियां वेरिफिकेशन के नाम पर आधार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट ने हमारी बात मानीः कपिल सिब्बल

कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, ''आज सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात मानी. उसने आधार एक्ट की धारा 57 को असंवैधानिक ठहराया. आधार के नाम पर सरकार की तरफ से की जाने वाली निगरानी को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर फैसला मोदी सरकार की बड़ी जीत: BJP

आधार पर SC के फैसले को बीजेपी ने मोदी सरकार की बड़ी जीत करार दिया है. बीजेपी ने कहा कि शीर्ष अदालत ने योजना की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखा है. साथ ही पार्टी ने जोर दिया कि यह निजता का उल्लंघन नहीं करता है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि इस आदेश ने वास्तव में विपक्षी पार्टी का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिचौलियों का पक्ष लिया, जबकि मोदी सरकार ने आधार लाकर यह तय किया कि लोगों को सीधे लाभ मिले. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस इसके खिलाफ शीर्ष अदालत गई थी. अदालत ने साफ किया है कि आधार सुरक्षित है.

हम इसमें मोदी सरकार की बड़ी जीत देखते हैं.
संबित पात्रा, प्रवक्ता बीजेपी

पात्रा ने बोले, ''अदालत ने कहा कि आधार ने गरीबों को ताकत दी है. मोदी सरकार की तरह ही सुप्रीम कोर्ट देश के गरीबों के साथ खड़ा है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुशीः डेरेक ओ ब्रायन

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “ममता बनर्जी ने आधार पर खुली चुनौती जारी की थी. हमारा रुख सही साबित हुआ है. डेटा प्रोटेक्शन और डेटा सिक्योरिटी पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उससे मुझे खुशी हुई है.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेणुगोपाल ने बताया ऐतिहासिक फैसला

“मैं इस फैसले से बहुत खुश हूं. यह एक ऐतिहासिक फैसला है.”
केके वेणुगोपाल, अटॉर्नी जनरल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार फैसले पर बोले शशि थरूर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर SC का फैसला ऐतिहासिकः जेटली

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘ऐतिहासिक' करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचाने से सरकार को सालाना 90,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.

जेटली ने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक फैसला है. न्यायिक समीक्षा के बाद विशिष्ट पहचान संख्या की पूरी धारणा को स्वीकार किया गया है. यह स्वागत योग्य फैसला है. देश में अब 122 करोड़ लोगों के पास आधार संख्या है. हमारा अनुमान है कि सरकारी योजनाओं के लिये वास्तविक लाभार्थियों की पहचान और गलत या फर्जी लोगों को हटाये जाने से हमने सालाना करीब 90,000 करोड़ रुपये की बचत की है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैसले ने निजता के अधिकार को बरकरार रखाःसुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फैसले ने व्यक्ति के निजता के अधिकार को बरकरार रखा है.

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सरकार की कठोर धारा 57 रद्द..बैंक खाते, मोबाइल, स्कूल, विमान, ट्रेवल एजेंट, निजी कंपनियों द्वारा आधार डेटा की जरूरत समाप्त. अब वक्त आ गया है अगले कदम का..नागरिकों के जुटाए गए डेटा को नष्ट किया जाए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×