ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश के 16 बड़े एयरपोर्ट्स पर सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन 

जानिए किन बड़े एयरपोर्ट्स पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगी पाबंदी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने देश में कुल 16 एयरपोर्ट्स पर सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. अब आप अपनी हवाई यात्रा के दौरान स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी और प्लास्टिक प्लेट्स जैसे सामान अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जिन 16 एयरपोर्ट्स पर प्लास्टिक बैन किया है उनमे इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, तिरुपती, त्रिची, विजयवाड़ा, देहरादून, चंडीगढ़, वडोदरा, मदुरै, रायपुर, विजाग, पुणे, कोलकाता और वाराणसी एयरपोर्ट शामिल हैं.

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ बातचीत कर एयरपोर्ट्स अथॉरिटीऑफ इंडिया ने 31 जनवरी 2019 तक देश के 34 बड़े एयरपोर्ट्स पर प्लास्टिक बैन का फैसला किया है. इन 34 एयरपोर्ट्स हर साल 10 लाख पैसेंजर आते हैं. मूल्यांकन के आधार पर पहले राउंड में 16 एयरपोर्ट पर प्लास्टिक बैन का फैसला लिया गया है.

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी दूसरे राउंड में बाकी के 16 एयरपोर्ट्स पर प्लास्टिक बैन का फैसला लेगी. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक ईको फ्रेंडली वातावरण को बढ़ावा देने के तहत ये फैसला लिया है.

इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं. अथॉरिटी ने ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव कम करने के लिए एक पर्यावरण नीति भी बनाई है.

जानकारी के मुतााबिक सभी एयरपोर्ट्स के फूड स्टॉल पर भी ईकोफ्रेंडली प्लेट का उपयोग किया जा रहा है. प्लास्टिक बोतल की क्रेशर मशीन भी लगाई गई है. इसके इस्तेमाल पर पैसेंजर्स कोफूड काउंटर पर 10 फीसदी की छूट भी जी जा रही है.

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित 129 में से 94 एयरपोर्ट्स फाइनेंशियल ईयर वर्ष 2017-18 में घाटे में थे. खर्च की तुलना में आय कम होने की वजह से ये एयरपोर्ट्स घाटे में रहे.

एयरलाइंस की तरफ से पैसेंजर्स से अतिरिक्त चार्ज वसूलने के सवाल पर बीते दिनों नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा था कि विमान कंपनियां पसंद की सीटें चुनने पर पैसा ले रही हैं. इसकी जानकारी कंपनियों की वेबसाइट पर भी मौजूद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×