इस साल होने जा रहे 3 विधानसभा चुनावों के बाद कहां, किसकी सरकार बनेगी? ये जानने के लिए सर्वे का दौर जारी है. अब इंडिया टुडे-एक्सिस का सर्वे सामने आया है. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सरकार को कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह का पलड़ा भारी है.
सर्वे के नतीजों की खास बातें-
राजस्थान
मुख्यमंत्री के तौर पर कौन पसंद?
- वसुंधरा राजे- 35%
- अशोक गहलोत- 35%
- सचिन पायलट- 11%
राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा ?
- अच्छा- 32%
- सामान्य- 15%
- बदलाव चाहिए- 48%
इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया, जिसमें कुल 9,850 लोग शामिल हुए.
अगर इस सर्वे पर भरोसा करें, तो राजस्थान की जनता वसुंधरा सरकार से खासी नाराज दिख रही है. बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें, कांग्रेस को 21 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं.
मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री के तौर पर कौन है पसंद?
- शिवराज सिंह- 46%
- ज्योतिरादित्य सिंधिया- 32%
- कमलनाथ- 8%
इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया था, जिसमें कुल 12,035 लोग शामिल हुए.
राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा?
- अच्छा- 47%
- सामान्य- 13%
- बदलाव- 34%
सर्वे के नतीजों से ऐसा दिख रहा है कि बतौर सीएम शिवराज सिंह अब भी राज्य की जनता की पहली पसंद बने हुए है. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं.
छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री के तौर पर कौन है पसंद?
- रमन सिंह- 41%
- भूपेश बघेल- 21%
- अजीत जोगी- 12%
राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा?
- अच्छा- 39%
- सामान्य- 11%
- बदलाव- 34%
2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं. इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया था, जिसमें कुल 4,598 लोग शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)