ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले चुनाव में वसुंधरा को कड़ी टक्कर,शिवराज-रमन की राह आसान: सर्वे

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल होने जा रहे 3 विधानसभा चुनावों के बाद कहां, किसकी सरकार बनेगी? ये जानने के लिए सर्वे का दौर जारी है. अब इंडिया टुडे-एक्सिस का सर्वे सामने आया है. सर्वे के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे सरकार को कड़ी टक्कर मिल सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह का पलड़ा भारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्वे के नतीजों की खास बातें-

राजस्थान

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
(फोटो: पीटीआई)

मुख्यमंत्री के तौर पर कौन पसंद?

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
  • वसुंधरा राजे- 35%
  • अशोक गहलोत- 35%
  • सचिन पायलट- 11%

राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा ?

  • अच्छा- 32%
  • सामान्य- 15%
  • बदलाव चाहिए- 48%

इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया, जिसमें कुल 9,850 लोग शामिल हुए.

अगर इस सर्वे पर भरोसा करें, तो राजस्थान की जनता वसुंधरा सरकार से खासी नाराज दिख रही है. बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटें, कांग्रेस को 21 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं.
0

मध्य प्रदेश

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
(फोटो: altered by Quint Hindi)

मुख्यमंत्री के तौर पर कौन है पसंद?

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
  • शिवराज सिंह- 46%
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया- 32%
  • कमलनाथ- 8%

इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया था, जिसमें कुल 12,035 लोग शामिल हुए.

राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा?

  • अच्छा- 47%
  • सामान्य- 13%
  • बदलाव- 34%
सर्वे के नतीजों से ऐसा दिख रहा है कि बतौर सीएम शिवराज सिंह अब भी राज्य की जनता की पहली पसंद बने हुए है. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 165 सीटें, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिली थीं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
(फोटो: पीटीआई)

मुख्यमंत्री के तौर पर कौन है पसंद?

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में जनता का रुख जानने के लिए हुए सर्वे की खास बातें जानिए
  • रमन सिंह- 41%
  • भूपेश बघेल- 21%
  • अजीत जोगी- 12%

राज्य सरकार का कामकाज कैसा रहा?

  • अच्छा- 39%
  • सामान्य- 11%
  • बदलाव- 34%

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49 सीटें, कांग्रेस को 39 और अन्य को 2 सीटें मिली थीं. इंडिया टुडे-एक्सिस का ये सर्वे टेलीफोन के जरिए कराया गया था, जिसमें कुल 4,598 लोग शामिल हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×