ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल शपथ ग्रहण: जानिए किसे मिला न्योता, कौन-कौन लेगा शपथ

16 फरवरी को सुबह 10 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें,

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. AAP की 2013 के बाद से लगातार ये तीसरी जीत है. अब बारी है, तीसरी बार सरकार बनाने की. 16 फरवरी को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें, जिसको ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. ऐसे में पार्टी के गेस्ट लिस्ट पर सबकी नजर रहने वाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी और ‘मफलरमैन’ के अलावा शिक्षकों को भी मिला न्योता

दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के सिवा किसी बाहरी नेता को न्योता नही दिया है. रामलीला मैदान में होने वाले समारोह में पार्टी ने पूरी दिल्ली को इनवाइट किया है, जिनमें दिल्ली के स्कुलों के शिक्षकों को खास तौर पर बुलाया गया है. AAP का चुनाव में शिक्षा का मुद्दा उन बड़े मुद्दो में से एक था, जिसके बदौलत AAP को वापस सत्ता में आने का मौका मिला.

लगातार दो बार मोदी लहर को रोकने मे कामयाब रही आम आदमी पार्टी पर सबकी निगाहें टिकी थीं, कि वो झारखंड और महाराष्ट्र के तर्ज पर समारोह में अन्य दलों के नेताओं को बुला सकती है. लेकिन ऐसा होता नही दिख रहा है. हालांकि पार्टी ने अपने सभी सांसदो को समारोह में आने को कहा है.

लेकिन इस ग्रैंड इवेंट में एक खास मेहमान को बुलाया गया है, जिसे लोग बेबी केजरीवाल और मफलरमैन के नाम से जानने लगे हैं.

दरअसल दिल्ली में जब चुनाव नतीजे आ रहे थे, तो पूरा मीडिया आम आदमी पार्टी के दफ्तर में तैनात था. यहां पहुंचते ही मीडिया को केजरीवाल तो नहीं दिखे, लेकिन केजरीवाल के रूप में एक छोटा सा बच्चा नजर आया, जिसके बाद सभी के कैमरे इस बेबी केजरीवाल की तरफ घूमने लगे.

16 फरवरी को सुबह 10 बजे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगें,
बेबी केजरीवाल और मफलरमैन
(फोटो- ट्विटर)
0

नही होगा मंत्रिमंडल में बदलाव

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी, कि केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल में नए लोगों को कोई जिम्मेदारी दे सकते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार की कैबिनेट में वही पुरानी टीम दिखेगी.

इस बार भी दिल्ली सरकार कैबिनेट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अलावा गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत होंगे.

रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे होगी शपथ

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. इससे पहले मनीष सिसोदिया ने 12 फरवरी को बताया था कि अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सिसोदिया ने ये भी जानकारी दी थी कि केजरीवाल के साथ सभी कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे. ये शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे होगा.

बता दें कि 70 विधानसभा सीट में आमआदमी पार्टी को 62 सीटों पर शानदार जीत मिली थी, जबकी बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें नसीब हुई थीं. दूसरी तरफ कांग्रेस अपना खाता भी नही खोल पाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×