ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर के बेटे जुनैद खान स्टारर फिल्म का लुक जारी, एक पत्रकार का किरदार निभाएंगे एक्टर

Maharaj Film: जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे. इसमें उनके साथ खुशी कपूर होंगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ( Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान अपने पापा की तरह बॉलीवुड में नाम कमाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है और वो यशराज फिल्म्स की 'महाराज' के साथ डेब्यू कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म के पहले लुक का पोस्टर रिलीज हो गया है, साथ ही रिलिजिंग डेट से भी पर्दा उठ गया है. फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी स्पेशल अपीयरेंस में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्ट्रीमिंग जायंट ने बुधवार को जुनैद और जयदीप स्टारर फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा की है.

14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर में जुनैद अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनकी मूंछें हैं और इंग्लिश आउटफिट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वेस्ट कोट और एक क्रिस्प व्हाइट शर्ट पहनी हुई है.

वहीं पोस्टर में दिखाए गए दूसरे लुक में जयदीप माथे पर तिलक लगाए और बालों का जूड़ा बनाए नजर आ रहे हैं. एक्सेसरीज के तौर पर उन्होंने रॉयल लुक के लिए रुद्राक्ष और सोने के आभूषण पहने हुए हैं.

नेटफ्लिक्स के एक बयान के अनुसार, यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी साल 1862 के 'महाराज लेबल केस' पर आधारित है. यह एक धार्मिक नेता की कहानी है, जो एक अखबार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करता है. अखबार ने दावा किया था कि वह अपने महिला भक्तों का यौन शोषण करता है.

फिल्म में जुनैद एक पत्रकार करसनदास मुलजी का किरदार निभाएंगे, जो समाज और महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ते थे. उनका निधन 28 जुलाई 1832 में हुआ था. वहीं फिल्म जयदीप विलेन के रोल में नजर आएंगे.

जुनैद तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे. इसमें उनके साथ खुशी कपूर होंगी. इसे 'लाल सिंह चड्ढा' फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. इसके अलावा, वे 'प्रीतम प्यारे' नाम की वेब सीरीज भी शूट कर चुके हैं. इसमें आमिर खान कैमियो करते दिखाई देंगे. यह आमिर का डिजिटल डेब्यू भी होगा. इसके अलावा वो साई पल्लवी के साथ एक और फिल्म में दिखेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×