दिल्ली के रामलीला मैदान में गुरुवार को तीनों नगर निगमों का एक स्पेशल जॉइंट सेशन बुलाया गया था. मकसद था दिल्ली और तीनों निगमों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना. लेकिन एक टोपी को लेकर सेशन में खूब कोहराम मचा.
सेशन में आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद राकेश कुमार व साथियों की बीजेपी के पार्षदों ने मिलकर पिटाई कर दी. इसके बाद काफी देर तक सेशन में हंगामा होता रहा और सेशन की कार्यवाही को रोकना पड़ा. देखिए यह वीडियो.
दरअसल, सबसे पहले जिनकी पिटाई हुई, वे हैं राकेश कुमार. राकेश सेशन में आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर पहुंचे थे, जिसपर कुछ बीजेपी पार्षदों ने आपत्ति जताई और कहा कि वे सेशन में रहने तक टोपी उतार लें. लेकिन राकेश ने इस आग्रह को दरकिनार कर दिया.
इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
मैंने अपनी पार्टी की टोपी लगा रखी थी. इस बात को लेकर BJP के नेताओं ने मेरे ऊपर हमला किया. मुझे अपनी बात कहने का मौका तक उन्होंने नहीं दिया.राकेश कुमार, पार्षद, आप
केजरीवाल ने इस हमले को जातिगत हमला करार देते हुए कहा कि राकेश कुमार एक दलित नेता हैं, जिन पर बीजेपी नेताओं ने हमला किया. बीजेपी पहले भी दलितों को टारगेट बनाती आई है. वैसे ही यह हमला भी प्लानिंग के तहत किया गया. आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर दिल्ली के कमला नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.
जबकि बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेता सेशन को भटका रहे थे और गालियां दे रहे थे, जिसे लेकर झगड़ा हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)