ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP नेता नहीं समझे डॉक्टरों की ‘चोट’,सोशल मीडिया ने कर दिया ट्रोल

‘धरना वाली पार्टी के नेता नहीं समझ सके धरने का तरीका’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की एक फोटो पर कमेंट करने के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. संजय सिंह डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के तरीके को समझ नहीं पाए और एक फोटो को फोटोशॉप बता दिया. बस फिर क्या था, ट्विटर यूजर्स कहने लगे कि धरना देने वाली पार्टी के नेता ही डॉक्टरों के धरने का तरीका नहीं समझ सके

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल, पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों पर हुए हमले के खिलाफ बंगाल समेत देशभर के डॉक्टरों ने विरोध करना शुरू कर दिया. किसी ने हाथ में तख्ती पकड़े हमले का विरोध किया, तो किसी ने सिर पर नकली पट्टी लगाकर, लेकिन ये बात आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह नहीं समझ पाए.

डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन की एक फोटो शेयर करते हुए संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'ये ANI की फोटो है या फिर फोटो शॉप है, इसमें तो सारे डॉक्टर को एक ही जगह चोट लगी है.'

इस फोटो में सभी डॉक्टरों ने सिर पर नकली पट्टी बांध रखी है और हाथ में एक बोर्ड पकड़ा हुआ है, जिसपर लिखा है, ‘हम आतंकवादी नहीं हैं, हम डॉक्टर्स हैं, हम आपको बचाते हैं. डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बंद करो.’

ट्विटर यूजर्स ने किया ट्रोल

संजय सिंह के इस ट्वीट की ट्विटर यूजर्स ने काफी आलोचना की. लोगों ने लिखा कि वो एक आम सी बात नहीं समझ पाए.

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर यादव ने लिखा, ‘इससे ज्यादा और वाहियात बयान नहीं हो सकता. नकली पट्टी क्या होती है, तुमने आंदोलन नकली किया, देश के डॉक्टर नकली नहीं हैं.’

ट्रोल होने के बाद दी सफाई

ट्रोल होने के बाद संजय सिंह ने सफाई देते हुए लिखा, 'मुझे एक पत्रकार मित्र ने बताया एम्स के डॉक्टर नकली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं. कृपया ऐसे विरोध से बचें वरना माहौल ये बनेगा की हर जगह डॉक्टर मार खा रहे हैं.'

बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल के बाद सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की देशभर में हड़ताल जारी है. IMA की हड़ताल के दौरान 17 जून को सुबह 6 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी, वॉर्ड फंक्शन में काम नहीं होगा और रूटीन ऑपरेशन थियेटर फंक्शन भी बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान एमरजेंसी और कैजुअल्टी सर्विस चालू रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×