ADVERTISEMENTREMOVE AD

"BJP ज्वाइन करने का प्रेशर": आतिशी का दावा- AAP के 4 नेताओं की होगी गिरफ्तारी

Delhi Excise Policy Case: आतिशी ने कहा कि उन्हें उनके करीबी द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने का दबाव बनाया गया है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दावा किया कि उन्हें बीजेपी (BJP) में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. आतिशी ने कहा कि उन्हें उनके करीबी द्वारा बीजेपी ज्वाइन करने का दबाव बनाया गया है और अगर वो ऐसा नहीं करेंगी तो उनकी भी अन्य "आप" नेताओं की तरह गिरफ्तारी हो सकती है. आतिशी ने बीजेपी के इशारे पर ईडी द्वारा दूसरे AAP नेताओं के गिरफ्तारी की भी आशंका जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतिशी ने क्या आरोप लगाया?

आतिशी ने कहा, मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो बीजेपी में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर मैं शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा"

आतिशी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले दो महिनों में वे (ED-CBI) आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. आतिशी के दावे के मुताबिक, इन नेताओं में आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा का नाम शामिल है.

आतिशी ने बताया कि उन्हें अपने एक करीबी व्यक्ति से यह जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना है.

पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गिरफ्तार करके जेल में डाला. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हो चुके हैं.उनको लगता था अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी टूट कर बिखर जाएगी. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है.
- AAP मंत्री आतिशी

ED ने किया दावा - केजरीवाल ने पूछताछ में आतिशी का लिया नाम

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सोमवार, 1 अप्रैल को विशेष अदालत में चली कार्यवाही के दौरान ईडी ने बताया कि "पूछताछ के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे, उन्हें नहीं."

सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और आतिशी मार्लेना कोर्ट में ही मौजूद थे.

BJP ने क्या कहा?

आप नेता आतिशी के दावे पर कि अगर वह बीजेपी में शामिल नहीं हुईं तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर लेगी, इस पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली के लोग इसे अच्छी तरह से समझ रहे हैं, अंग्रेजी में एक कहावत है कि "चोरों का पर्दाफाश हो गया है". उनके सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. शराब घोटाले में अहम भूमिका निभाने वाले नायर उन्हें रिपोर्ट करते थे. अगर इस पूरे घोटाले का सरगना कह रहा है कि ये लोग शामिल हैं तो उनसे पूछताछ होनी चाहिए. बीजेपी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी का रुख भ्रष्टाचार को दूर करना है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×