ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा AAP अध्यक्ष हिरासत में, कई नेताओं को हाउस अरेस्ट करने का आरोप, मामला क्या?

AAP Protest: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर लिखा-आप विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है. बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों है?"

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) चंडीगढ़ चुनाव में कथित धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सिंघू बॉर्डर से अब तक AAP के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा AAP अध्यक्ष सुशील गुप्ता को भी हिरासत में ले लिया. पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर नेताओं को घर में हाउस अरेस्ट करने का भी आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस ने कहा, "हमने आम आदमी पार्टी के 25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. ये सभी पंजाब और हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ता हैं. पुलिस को संदेह है कि वे आज पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले थे. कुछ अन्य मजदूरों को रोका गया है. जिन लोगों को सीमा पर हिरासत में लिया गया है, उन्हें सत्यापन के बाद जाने की अनुमति दी जाएगी."

वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता को दिल्ली पुलिस ने उनके आवास से हिरासत में लिया. सुशील गुप्ता चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय के बाहर पार्टी के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'X' पर लिखा, "पूरे दिल्ली में वे निर्वाचित विधायकों, पार्षदों और स्वयंसेवकों को हिरासत में ले रहे हैं, जो पार्टी कार्यालय आ रहे थे. यह क्या हो रहा है?"

केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में खुलेआम धोखाधड़ी की गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज दिल्ली में इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे."

आतिशी ने कहा..

"इस प्रदर्शन से पहले पूरी दिल्ली में पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई है और आप विधायकों को नजरबंद किया जा रहा है और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. बीजेपी इतनी डरी हुई क्यों है?"

BJP कर रही केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली बीजेपी भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी का ये प्रदर्शन इसलिए हो रहा है कि क्योंकि केजरीवाल ED के 5 समन भेजने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं. केजरीवाल के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने कई जगहों पोस्टर भी लगाए हैं जिसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फाड़ दिया.

0

AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "देश जानता है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने कैसे धोखाधड़ी की. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज बीजेपी दफ्तर पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे."

सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस प्रदर्शन से पहले दिल्ली में अलग-अलग जगहों से हमारे विधायकों, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. क्या बीजेपी अरविंद केजरीवाल से इतनी डरी हुई है कि वे यह विरोध प्रदर्शन नहीं होने दे रहे हैं?"

AAP विधायक संजीव झा ने कहा, ''हम सभी ने देखा है कि चंडीगढ़ मेयर के चुनाव के दौरान मतपत्रों की चोरी कैसे हुई. इसलिए हम इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. अलग-अलग जगहों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और पुलिस आप के हर नेता के आवास पर पहुंच गई है. तो यह क्या है? तानाशाही?."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है चंडीगढ़ चुनाव का मामला?

30 जनवरी को चंड़ीगढ़ में मेयर पद के लिए चुनाव हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को कुल 16 वोट मिले.जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार कुलदीप कुमार को 20 वोट मिले लेकिन पीठासीन अधिकारी ने कुलदीप कुमार के पक्ष में मिले 20 वोटों में से 8 वोटों को अमान्य करार कर दिया. यानी बीजेपी के उम्मीदवार से ज्यादा वोट मिलने के बावजूद AAP के कुलदीप कुमार चुनाव हार गए.

इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं पर बीजेपी पर कथित धांधली के आरोप लगाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×