एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर के जरिए अपने वतन लौटे. उन्हें लेने के लिए एयरफोर्स के अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंचे. उनके वतन लौटने के बाद से पूरे देश में उनका स्वागत किया जा रहा है. राजनीति से लेकर फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने जांबाज पायलट का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विंग कमांडर का स्वागत किया.
शुक्रवार रात वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए वापस लौटे विंग कमांडर पायलट अभिनंदन
पाटलट के साथ पाकिस्तान के विदेश ऑफिस में भारतीय मामलों की डायरेक्टर डॉ. फरिहा बुगती और आईएएफ ग्रुप कैप्टन जॉय थॉमस कुरियन थे मौजूद
भारतीय वायुसेना के अधिकारी वाघा-अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर को लेने पहुंचे थे
27 फरवरी को पीओके में विमान गिरने के बाद पाकिस्तान ने लिया था कस्टडी में
28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था लौटाने का ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)