भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से शुक्रवार को वापसी हो चुकी है. दिल्ली के आर्मी अस्पताल में उनकी मेडिकल जांच चल रही है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकते हैं.
बता दें 27 फरवरी को पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान अभिनंदन वर्तमान का विमान क्रैश हो गया था और वो पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चले गए थे. जिसके बाद उनको पाकिस्तान ने कस्टडी में ले लिया था.
अभिनंदन की एजेंसियों ने की डीब्रिफिंग
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से रविवार को सुरक्षा एजेंसियों ने डीब्रीफिंग (सवाल-जवाब) की. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने विंग कमांडर से डीब्रीफिंग की और ये अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी. उनके मेडिकल जांच कई किए गए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अभिनंदन वर्धमान को पहला भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा. वह अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति की ओर से शुरू किए गए ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले व्यक्ति होंगे.
विंग कमांडर अभिनंदन की टूटी है पसली, मेडिकल जांच से हुआ खुलासा
पाकिस्तान से लौटने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है. एमआरआई रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनंदन की पसली टूटी हुई है.
हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि विमान से इजेक्ट होने के बाद जमीन पर गिरने की वजह से उनकी पसली टूटी है या फिर स्थानीय लोगों के किए गए हमले से.
अभिनंदन को झेलना पड़ा मेंटल टॉर्चर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान में फिजिकल टॉर्चर नहीं सहना पड़ा. लेकिन उन्हें बड़े पैमाने पर मेंटल टॉर्चर झेलना पड़ा.