ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को कोरोना, पत्नी भी संक्रमित

सिंघवी के संक्रमित होने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों और साथ काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनकी पत्नी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल वो अपने घर में ही क्वारंटीन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघवी को हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिंघवी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनके बेटे, परिवार के अन्य सदस्यों और साथ काम करने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है.

दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया. 16 जून को सत्येंद्र को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, तब उनकी जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन जब दोबारा जांच की गई तो उन्हें संक्रमित पाया गया है. राहत की बात है कि सतेंद्र जैन अब ठीक हैं और शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 3390 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, और इस दौरान कोरोनावायरस से 64 लोगों की मौत भी हुई है. कुल 73,780 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इन कोरोना रोगियों में से अभी तक 44,765 लोग स्वस्थ हुए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×