मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अबू दुजाना की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान को उसके शव को ले जाने के लिए कहा है. पुलिस के मुताबिक, अबू दुजाना पाकिस्तानी नागरिक था इसलिए उसका अंतिम संस्कार पाकिस्तान में ही होना चाहिए. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने पाक उच्चायोग से दुजाना के शव को वापस भिजवाने के लिए संपर्क किया.
बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के एनकाउंटर में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया था. दो आतंकियों में अबू दुजाना भी शामिल था. ये एनकाउंटर पुलवामा के हाकरीपोरा गांव में चलाया गया. सुरक्षाबलों को खबर मिली थी कि दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
घाटी में बंद
दुजाना की मौत के विरोध में अलगाववादी नेताओं ने बुधवार को बंद का आह्वान किया है. जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर घाटी में प्रतिबंध लगा दिया है. ये प्रतिबंध श्रीनगर के पांच पुलिस थानों खानयार, रैनवाड़ी, नौहट्टा, सफा कदल और एम.आर.गंज के तहत आने वाले क्षेत्रों में लगाया गया है.
स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं रद्द
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है. कश्मीर विश्वविद्यालय और इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया है.
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलवामा में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
एक प्रदर्शनकारी की मौत
मंगलवार को अबू दुजाना और उसके सहयोगी आरिफ लालिहारी को मार गिराने के बाद पुलवामा में लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए. उसी दौरान सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हैं.
कौन था अबू दुजाना?
- वह कश्मीर में लश्कर का कमांडर था
- गिलगित-बाल्टिस्तान का रहने वाला
- अबू कासिम की मौत के बाद मिली थी जिम्मेदारी
- दुजाना पर 15 लाख रुपये का इनाम था
- कई बार सेना ने दुजाना को घेरा, लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया
- पिछले 7-8 साल से घाटी में सक्रिय था
भेष बदलने में माहिर था अबू दुजाना
अबू दुजाना हुलिया बदलने में इतना माहिर था कि कई बार तो उसे जानने वाले लोग भी उसे पहचानने में नाकाम हो जाते थे. कभी उसका हेयरस्टाइल शोल्डर कट होता था, तो कभी कर्ली. कभी वह अपने बालों पर गोल्डन कलर कराता था तो कभी ब्लैक. अक्सर चश्मे में दिखने वाला दुजाना कभी दाढ़ी बढ़ाकर रखता था तो कभी क्लीन शेव रहता था. पहनावे में भी वह जींस से लेकर कश्मीरी पहनावे तक सब पहनता था.
[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)