ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई: शिवसेना विधायक को सेक्स चैट कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

शिवसेना विधायक से सेक्स चैट करने वाले आरोपी को मुंबई क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई के शिवसेना (Shivsena) विधायक मंगेश कुड़ालकर से वीडियो कॉल पर लड़की बनकर बात करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को सीकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार किया गया आरोपी सीकरी थाना क्षेत्र के गांव टेस्की का रहने वाला मौसमदीन पुत्र दीन मोहम्मद मेंव है, जिसे मुंबई से आई साइबर क्राइम थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरतपुर एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि वर्तमान में शिवसेना पार्टी से विधानसभा क्षेत्र कुर्ला से मंगेश कुड़ालकर विधायक हैं.

आरोपी मौसमदीन ने उन्हें वीडियो कॉल करके मदद मांगी और इसी दौरान उसने अश्लील वीडियो दिखा कर वीडियो रिकॉर्डर ऐप के जरिए उसका वीडियो बना लिया.

वीडियो बनाने के बाद वह विधायक को ब्लैकमेल करने लगा, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने मुम्बई के कुर्ला थाने में दी.

लोकेशन ट्रेस करके जयपुर पहुंची पुलिस

मुकदमा दर्ज होने के बाद आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की तो राजस्थान के भरतपुर जिले की लोकेशन मिली.

लोकेशन का पीछा करते हुए टीम भरतपुर पहुंची और वहां के एसपी देवेंद्र विश्नोई से इस मामले में मदद मांगी गई.

भरतपुर एसपी विश्नोई के निर्देश पर सीकरी थाना के अधिकारी पूरन चंद व मुम्बई टीम के पुलिस निरीक्षक श्री खेत्रे ने एक रणनीति बनाकर ठग को उसके गांव में दबिश देकर पकड़ा. आरोपी को लेकर मुम्बई साईबर क्राइम की टीम वापस रवाना हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×