ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजादी की कीमत समझना जरूरी, इसे हल्के में न लें- अनुपम खेर

अहमदाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए एक्टर अनुपम खेर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

2022 में भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लेगा. आजादी की 75वीं वर्षगांठ की तैयारी को लेकर अहमदाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने‘आजादी का अमृत महोत्सव’कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में एक्टर अनपुम खेर भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत को समझना जरूरी, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आजादी के महत्व को समझना जरूरी’

एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि ‘यह दिन उन लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है,जिनकी वजह से हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं. यह समय आजादी की कीमत को समझने का है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. क्योंकि इस आजादी के लिए लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है.’

एक्टर अनुपम खेर देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम से जुड़ी कमेटी के सदस्य हैं. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आने वाले दिनों कई प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.

पीएम ने दांडी यात्रा को दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. साबरमती आश्रम में उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजिल दी और दांडी यात्रा को हरी झंडी दिखाई.

अमृत महोत्सव की शुरुआत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और इस कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×