ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं हिंदू विरोधी नहीं, मोदी विरोधी हूं’: प्रकाश राज

एक्टर प्रकाश राज ने कहा है  कि वे हिंदू  विरोधी नहीं हैं, वे केवल मोदी, शाह और हेगड़े का विरोध करते हैं.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने अपने ऊपर उठ रहे आरोपों पर खुलकर बोलते हुए कहा है कि आलोचकों ने उन पर गलत आरोप लगाए हैं. वे हिंदू विरोधी नहीं हैं, वे केवल मोदी, शाह और हेगड़े का विरोध करते हैं. इस दौरान प्रकाश राज ने फिल्म पद्मावत की रिलीज को प्रतिबंधित करने वाली राज्य सरकारों और इसका विरोध कर रहे संगठनों पर भी निशाना साधा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे प्रकाश राज ने बीजेपी नेतृत्व के साथ ही बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े को निशाने पर लिया. राज ने कहा, 'अनंत कुमार हेगड़े कहते हैं कि वे एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करना चाहते हैं. हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिंदू नहीं हो सकता.'

“आलोचक कहते हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं, जबकि मैं कहता हूं कि मैं मोदी विरोधी हूं, अमित शाह विरोधी हूं और हेगड़े विरोधी हूं. पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद मोदी समर्थकों के जश्न मनाने पर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिक्रिया मांगी थी तब प्रधानमंत्री शांत थे. 
प्रकाश राज  
0

बीजेपी प्रवक्ता ने किया विरोध

फिल्म अभिनेता के इस बयान के बाद श्रोताओं के बीच बैठे तेलंगाना के बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने प्रतिरोध किया. उन्होंने प्रकाश राज से पूछा कि आप कैसे तय करेंगे कि कोई खास व्यक्ति हिंदू है या नहीं. इस पर प्रकाश राज ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, "तो फिर वे लोग कैसे तय करते हैं कि मैं हिंदू विरोधी हूं." इस दौरान कार्यक्रम में जमकर तालियां बजीं. प्रकाश राज ने फिर कहा कि जो लोग कहते हैं ‘मारो’, और जो लोग मारने वाले का समर्थन करते हैं, वह हिंदू नहीं हो सकते.

एक्टर प्रकाश राज ने कहा है  कि वे हिंदू  विरोधी नहीं हैं, वे केवल मोदी, शाह और हेगड़े का विरोध करते हैं.
मकर संक्रांति के दिन कर्नाटक के सिरसी स्थित राघवेंद्र मठ में प्रकाश राज का एक कार्यक्रम था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उस जगह का शुद्धिकरण करने के लिए पूरे स्टेज को गो मूत्र से धोया था. इसके बाद प्रकाश राज ने बीजेपी से पूछा था कि क्या जहां-जहां देश में उनका कार्यक्रम होगा बीजेपी के लोग उस जगह को गोमूत्र से धोएंगे?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक्टर और बीजेपी में चल रही है तनातनी

बता दें कि पिछले साल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद से एक्टर प्रकाश राज और बीजेपी के बीच बयानबाजियों के जरिये गहमागहमी चल रही है. प्रकाश राज कई मुद्दों पर सोशल मीडिया और खुले मंच से दक्षिणपंथी विचारधारा, नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीतियों का विरोध कर चुके हैं. इसी वजह से वे बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं और उन पर देश-विरोधी और हिंदू विरोधी होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी पर बयान के बाद एक्टर प्रकाश राज पर लखनऊ में केस दर्ज

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×