ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना से जलती है BJP, बरनॉल लगाने की सलाह भी नहीं दूंगा: आदित्य

शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर तंज कसा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में पिछले महीने ही शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है. हालांकि, बीजेपी पार्टी के पास सबसे अधिक विधायक थे जिसके बावजूद सरकार बनाने में असमर्थ रही. जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली. शिवसेना की ओर से चुनावी मैदान में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य भी मैदान में थे और वह पहली बार विधायक बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरली विधानसभा से विधायक आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार, 28 दिसंबर को बीजेपी पर तंज कसा और कहा बीजेपी शिवसेना से जलती है क्योंकि अब वह राज्य की सत्ता से बाहर हो गई.

सत्ता से बाहर होने पर बीजेपी दुखी है और मैं उन्हें ‘बरनॉल’ लगाने की भी सलाह नहीं दूंगा. उनका दर्द हम समझते हैं, लेकिन हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. इस वजह से लोग हम पर भरोसा कर रहे हैं.
आदित्य ठाकरे, विधायक, शिवसेना

इस के साथ आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने जो भी वादे किए हैं उनको पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है.

हमने जो भी जनता से वादा किया था उनको पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें कर्ज माफी, 10 रुपये में खाना या लोगों को घर देना हो. इन सारे वादों को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है.

हमें ट्रोलर्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं- आदित्य

आदित्य ठाकरे ने कहा, हम महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के लिए काम करते रहेंगे और हमें ट्रोलर्स पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. बीजेपी को अभी ये काम करने दो. उनको जरूरत है. जहां-जहां उन्होंने इंटरनेट बंद नहीं किया हो, वहां-वहां से वो ट्वीट करते होंगे. उन्होंने कहा,

मुझे पता है कि ये ट्रोल सिर्फ शिवसेना पर ही नहीं बल्कि ये लोग महिलाओं और महिला पत्रकारों पर भी बोलते होंगे. स्वाभाविक है कि जो लोग गुस्सा होते हैं वह ट्रोल करने का काम करते हैं. लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि इनसे गुस्सा ना करें, यह लोग पावर से दूर हो गए हैं इसलिए ये ऐसा कर रहे हैं.

बता दें, चुनाव परिणामों के बाद बीजेपी महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन काफी जद्दोजहद के बावजूद भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई. वहीं, शिवसेना जो बीजेपी के साथ गठबंधन में थे वह कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है और इस गठबंधन को महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र नाम दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×