ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: सैनिक स्कूल में लड़कियों को दाखिला, टलेगा लखनऊ महोत्सव?

अखिलेश राज के दौरान बांटी गई स्कॉलरशिप की होगी जांच

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सड़कों पर पुलिस से भिड़े रोजगार सेवक

लखनऊ में विधानसभा को घेरने की कोशिश कर रहे रोजगार सेवकों की पुलिस से बड़ी झड़प हुई. पुलिस को इन्हें काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले औj रबर गोलियों का भी इस्तेमाल करना पड़ा.

रोजगार सेवकों ने इसके बावजूद बहुत पथराव किया. करीब तीन घंटे की झड़प के बाद स्थिति काबू में हुई. ग्राम रोजगार सेवल अपनी मांगो को लेकर 12 सितंबर से लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे हैं.

सोर्स: अमर उजाला

पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, धरे गए 6 बदमाश

खनन कारोबारी विजय गुप्ता के बेटे अंकित गुप्ता का अपहरण करने आए किडनैपर्स को पुलिस ने पकड़ लिया. हथियारों से लैस बदमाशों की पुलिस से काफी देर झड़प हुई. इसमें एक बदमाश गंभीर तौर पर घायल हो गया. पुलिस को बदमाशों को पकड़ने में भी कामयाबी मिली.

बदमाश अंकित का अपहरण कर करोड़ों की फिरौती वसूलना चाहते थे.पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट और दूसरे मामले दर्ज हैं.

सोर्स: हिंदुस्तान

अखिलेश सरकार की बांटी गई स्कॉलरशिप की जांच करेगा कैग

अखिलेश यादव के राज में 10 जिलों में बांटी गई स्कॉलरशिप की कैग जांच करेगा. इनमें लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, बिजनौर, मथुरा और इलाहाबाद शामिल हैं.

जांच पिछले पांच सालों में बांटी गई स्कॉलरशिप की होगी. इनमें भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आईं थीं. इस पीरियड में कुल 7045 करोड़ की छात्रवृत्ति बांटी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियों का एडमिशन शुरू

हर क्षेत्र में लड़कियां, लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश कर रही हैं. आर्म्ड फोर्सेज में भी लड़कियों की भागेदारी बढ़ती जा रही है. अब सैनिक स्कूल में 9वीं क्लास में पहली बार लड़कियों को एडमिशन दिया जा रहा है. इसके लिए एंट्रेंस फॉर्म 15 दिसंबर से उपलब्ध होगा. इसके लिए ई-चालान बनवाना होगा.

सोर्स: दैनिक जागरण

चुनाव के कारण टलेगा लखनऊ महोत्सव?

लोकल बॉडीज इलेक्शन के चलते लखनऊ महोत्सव टल सकता है. महोत्सव हर साल 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होता है. लेकिन इस बार चुनाव के चलते इसे जनवरी में कराने का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

महोत्सव समिति ने फिलहाल तारीखों पर कोई फैसला नहीं लिया है. महोत्सव के आयोजन में प्रशासन की बड़ी भूमिका रहती है. लेकिन चुनावों के बीच में इनका सहयोग मिलना मुश्किल हो जाएगा.

सोर्स: हिंदुस्तान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×