ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्‍ली,तेलंगाना के बाद अब जयपुर में कोरोनावायरस का केस पॉजिटिव

क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए मरीज का सैंपल NIV पुणे भेजा गया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्‍ली, तेलंगाना के बाद अब जयपुर में कोरोनावायरस का केस पॉजिटिव आया है. जयपुर के एक हॉस्पिटल में भर्ती इटली के टूरिस्ट में कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. हालांकि क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए मरीज का सैंपल NIV पुणे भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज को 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. उसी दिन उनके सैंपल लेकर स्थानीय एसएमएस माईक्रो बॉयोलोजी लैब में जांच करवाई गई थी तब इस जांच में सैंपल नेगेटिव मिला था.

मरीज के सैंपल की सोमवार को एसएमएस माईक्रो बॉयोलोजी लैब में ही जांच करवाई गई थी, शुरुआती स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाए जाने पर मरीज का ब्लड सैंपल NIV पुणे भेजा गया.

मरीज जयपुर के एक होटल में अपने साथियों के साथ ठहरा हुआ था. तबीयत खराब होने के बाद उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसे 29 फरवरी को एसएमएस हॉस्पिटल में रिफर कर दिया गया.

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मेडिकल एंड हेल्थ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल अधिकारियों को होटल और हॉस्पिटल समेत मरीज के संपर्क में आए सभी जगहों को स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

जयपुर में कोरोनावायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को एसएमएस सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसमें से फिलहाल एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

हेल्थ मिनिस्टर डा रघु शर्मा ने बताया कि इटली के 20 टूरिस्ट का एक ग्रुप जयपुर आया था, उनमें से एक टूरिस्ट की तबियत खराब होने पर 29 फरवरी को सवाईमानसिंह हॉस्पिटल में उसके ब्लड सैंपल की जांच हुई थी जो नेगेटिव आई थी. लेकिन उसका हालत बिगड़ने पर फिर से उसके ब्लड सैंपल की जांच की गई जिसमें वह पॉजीटिव पाया गया.

उन्होंने बताया कि इटली से आए 20 टूरिस्ट में से 19 लोग आगरा के लिए रवाना हो गए हैं. हमने इटली दूतावास को इस बारे में सूचित कर दिया है. एक बयान में मंत्री ने कहा कि राज्य की जनता को कोरोनावायरस से डरने की जरूरत नहीं है.

मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि एक मार्च तक सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 161 फ्लाइट्स और 23 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 102 सैंपल लिए गए जिनमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं.

सोमवार को भारत में कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए थे. एक केस नई दिल्ली में मिला, जबकि दूसरे केस तेलंगाना में पाया गया है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस: निगरानी में रहेंगे एयर इंडिया के 10 क्रू मेंबर्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×