ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी के बाद जनधन अकाउंट में 50 फीसदी अधिक पैसे जमा 

21 दिसंबर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट में कुल 71,557.90 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के बाद से जनधन अकाउंट में 50 फीसदी अधिक राशि जमा हुई है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 21 दिसंबर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट में कुल 71,557.90 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.

नोटबंदी से पहले जनधन अकाउंट में थे 45,637 करोड़ रुपये

आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी से पहले जनधन अकाउंट्स में कुल 45,637 करोड़ रुपये थे.

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने जानकारी दी कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के आठवें दिन जनधन खातों में जमा कुल धनराशि बढ़कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब जमा हुए कितने रुपये

  • जनधन खातों में आठ नवंबर से 15 नवंबर के बीच कुल 20,206 करोड़ रुपये जमा हुए
  • 16 से 22 नवंबर के बीच 11,347 करोड़ रुपये जमा किए गए
  • 23 से 30 नवंबर, 2016 के बीच जनधन खातों में कुल 4,867 करोड़ रुपये जमा हुए
  • एक दिसंबर, 2016 को जनधन खातों में कुल 410 करोड़ रुपये
  • जबकि दो दिसंबर को 389 करोड़ रुपये जमा हुए

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक 26 करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं.

सरकार ने जनधन खाताधारकों को चेतावनी भी दी थी कि वे काले धन को सफेद करने में बेईमान लोगों को अपने खातों का दुरुपयोग न करने दें.

वित्त मंत्रालय ने दिसंबर की शुरुआत में एक बयान जारी कर कहा था कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में पैसा जमा करने की रफ्तार में आई तेजी कम हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×