ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी से डिजिटल लेन-देन बढ़ा, 3 साल का आंकड़ा 7 महीने में पार

नोटबंदी के बाद डिजिटल लेन देन का आंकड़ा 70,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) टर्मिनल पर डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की सरकार की पहल से डिजिटल लेन-देन में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. नोटबंदी के बाद के सात महीने में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 70,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट 'इकोफ्लैश' के मुताबिक, "अगर नोटबंदी नहीं हुई होती, तो पीओएस टर्मिनल के जरिए लेन-देन के 70,000 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचने में तीन साल का समय लग जाता. भारत ने डिजिटलाइजेशन के मामले में छलांग लगाते हुए तीन साल में हासिल होने वाली चीज को केवल सात महीने में पूरा किया.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी के सात महीने बाद भी अगर यही स्थिति देखने को मिलती है तो पिछले साल की तुलना में इसके दोगुना होने का अनुमान है.

नोटबंदी के बाद बैंकों ने करीब 11.8 लाख एक्स्ट्रा पीओएस टर्मिनल लगाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पीओएस टर्मिनल की संख्या बढ़ने और डिजिटल लेन-देन का यह स्तर और ऊपर जाएगा.

इसी तरह की तेजी मोबाइल वॉलेट, पीपीआई कार्ड जैसे प्री-पेड सिस्टम से किए गए लेन देन में देखने को मिली है.

मई 2017 में पीपीआई के जरिए 10,700 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जबकि नवंबर 2016 में केवल 5,100 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ था.

मंहगाई दर में आई कमी

डिजिटलीकरण में तेजी से मंहगाई दर में भी कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीओएस टर्मिनल पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये के लेन-देन से मंहगाई दर में 1.1 फीसदी की कमी आएगी.

(इनपुट: भाषा)

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×