ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक मीडिया का दावा, कुलभूषण के बाद अब पकड़े गए तीन रॉ एजेंट

पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में पुलिस ने भारत की खुफिया एजेंसी 'रिसर्च एंड एनॉलिसिस विंग (रॉ) के तीन संदिग्ध एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. तीनों पाक अधिकृत कश्मीर के ही रहने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध रॉ के एजेंट हैं और इन पर एक पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट करने साथ ही कई राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप है.

तीनों संदिग्धों को रवालाकोट में पुलिस अधिकारियों ने नकाब पहनाकर मीडिया के सामने पेश किया. पुलिस का कहना है कि तीनों पाक अधिकृत कश्मीर वाले अब्बासपुर के टरोटी गांव के रहने वाले हैं.

जियो न्यूज के मुताबिक, रावलकोट के डीआईजी सज्जाद हुसैन ने कहा है कि ये तीनों भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के एजेंट हैं. और साथ ही यह लोग भारतीय सेना के अधिकारी मेजर रंजीत, मेजर सुल्तान के संपर्क में थे.

सज्जाद हुसैन ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि यह तीनों भारतीय एजेंट सेना के अस्पताल पर हमला और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचाने के लिए आए थे. भारत की तरफ से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×